November 15, 2025
Home » भाजपा स्थापना दिवस पर थांवला में कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकता, राष्ट्रसेवा का लिया संकल्प ।

भाजपा स्थापना दिवस पर थांवला में कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकता, राष्ट्रसेवा का लिया संकल्प ।

0
BAN779895

थांवला ( संवाददाता/नितिन सिंह ):भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर थांवला मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पार्टी की मूल विचारधारा एवं सिद्धांतों के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

बैठक में थांवला मंडल के विभिन्न ग्रामों से कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला महामंत्री रामकिशोर पंचारिया, भेरुंदा प्रधान जसवंत सिंह ठाटा, मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद कुमावत, जिला परिषद सदस्य मनोहर सिंह उदावत, दीपक सिंह,शंकर लाल बंजारा, कार्यक्रम संयोजक जस्साराम गुर्जर, पूरा राम चौयल, भारमल चौयल, राजेश बैरवा,मोहनलाल मेघवाल, हनुमान राम, अहमद सिंह, कैसा राम रावत, सुगनलाल गोरा, राधेश्याम बगेरिया, श्यामलाल मावर, अशोक चौयल, शिवराज, सुखदेव पिपलिया, मुन्नाराम, चिताराम रैगर, कृष्णगोपाल, जैतून बानो, रामप्यारी रावत, ग्यारसी रैगर सहित कई समर्पित कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित और जनसेवा के संकल्प को दोहराया। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए संगठन को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने का आह्वान किया।

स्थानीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक राष्ट्र निर्माण की विचारधारा है। उन्होंने अपील की कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाएं और सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *