
नागौर जिले के मूंडवा क्षेत्र स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बुधवार दोपहर करीब 4:09 बजे अचानक ‘हवाई हमले’ की सूचना ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर रवाना हो गए।
मौके पर अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, पुलिस बल और अन्य आपातकालीन सेवाएं कुछ ही मिनटों में पहुंच गईं। प्रशासन की तत्परता से 20 लोगों को सुरक्षित निकालकर खांडल माता मंदिर पहुंचाया गया, जबकि चार गंभीर घायलों को जेएलएन अस्पताल, नागौर में भर्ती कराया गया। इसके अलावा, 30 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
निकली ‘हवाई हमले’ की सच्चाई – यह था माॅक ड्रिल
जांच के दौरान यह सामने आया कि यह एक वास्तविक हमला नहीं था, बल्कि आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा की गई एक मॉक ड्रिल थी। जिला कलेक्टर श्री पुरोहित ने बताया कि यह अभ्यास जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन और तैयारियों की जांच के लिए किया गया था।
इस दौरान कंट्रोल रूम से सभी संबंधित विभागों को सूचना दी गई कि मूंडवा की अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री पर हवाई हमला हुआ है। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मौके पर पहुंचे और आपसी समन्वय से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंचीं प्रमुख टीमें
मॉक ड्रिल में सबसे पहले मूंडवा उपखंड अधिकारी श्री लाखाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिला कलेक्टर, जिला परिषद के सीईओ, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, पुलिस उप अधीक्षक, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डिस्कॉम, जलदाय विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं और आपसी समन्वय से कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस तरह की मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा या आतंकी हमले की स्थिति में प्रशासन की तत्परता और तैयारियों की जांच करना होता है।