जयपुर । अडानी सीमेंट ने राजधानी के होटल रॉयल ऑर्किड में जयपुर के शीर्ष ठेकेदारों के लिए एक भव्य कार्यक्रम “गौरव उत्सव” का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य उत्कृष्ट निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को सम्मानित करना और उन्हें अडानी सीमेंट की नई तकनीकों व योजनाओं से अवगत कराना था।कार्यक्रम में अडानी सीमेंट के सीईओ श्री विनोद बाहेती और राष्ट्रीय प्रमुख (तकनीकी सेवा) श्री उमेश सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ठेकेदारों को संबोधित किया। उन्होंने अडानी सीमेंट द्वारा हाल ही में प्राप्त 100 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन की उपलब्धि को साझा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया।इस अवसर पर क्लस्टर हेड (तकनीकी सेवा) श्री भावेश त्रिवेदी ने ‘अडानी सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी’, सुपर प्रीमियम उत्पाद अंबुजा कवच और एसीसी गोल्ड, तथा ठेकेदारों के लिए विशेष रिवार्ड्स कनेक्ट लॉयल्टी प्रोग्राम पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कैसे ये टेक्नोलॉजी और उत्पाद निर्माण की गुणवत्ता और टिकाऊपन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।कार्यक्रम की खास बात रही “स्टार ठेकेदारों” का सम्मान, जिन्होंने अडानी सर्टिफाइड तकनीक और प्रीमियम उत्पादों का उत्कृष्ट उपयोग किया। साथ ही, “कौन बनेगा बुनियाद चैंपियन” नामक गेम का आयोजन भी किया गया, जिसमें ठेकेदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में टॉप रिवार्ड्स कनेक्ट ठेकेदारों को विशेष रूप से बाइक भेंट की गई, जो उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक बनी।इस आयोजन में अंबुजा व एसीसी के डीलर्स, आरटीएसएम श्री नितिन गोयल, और आरएसएम श्री मनीष बियाणी भी मौजूद रहे।