रुदावल (भरतपुर) – रुदावल कस्बे में स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान उमंग क्लासेज द्वारा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
मुख्य अतिथि और अध्यक्षता
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवदयाल शर्मा (प्रकोष्ठ अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, रुपबास) ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:
> “शिक्षा ही बालक के सर्वांगीण विकास का आधार है, और इस प्रकार के सम्मान समारोह विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।”
संस्थान के वक्तव्य
संचालक श्री सुरेश गुर्जर (गणित फैकल्टी) ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत का परिणाम है और अब उन्हें और भी कठिन परिश्रम करना होगा।
मैनेजमेंट प्रभारी श्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों को अंग्रेजी विषय की महत्ता समझाते हुए कहा कि:
> “अंग्रेजी को रटना नहीं, समझना ज़रूरी है, ताकि हम प्रतियोगी युग में सफल हो सकें।”
कार्यक्रम का संचालन उमंग क्लासेज के साइंस फैकल्टी मेंबर श्री रवि गोस्वामी द्वारा किया गया।
—
10वीं कक्षा के सम्मानित टॉपर्स
छात्र का नाम प्राप्त अंक (%)
तमन्ना शर्मा 97.33%
शशांक सिंह 93%
ऋषभ शर्मा 91%
दूल्हेराम 90%
जतिन शर्मा 89%
गौरव शर्मा 88%
नितिन (रसीलपुर) 87%
विवेक शर्मा 86%
अत्येन्द्र (नगला तुला) 85%
—
12वीं कक्षा के गौरवशाली विद्यार्थी
छात्रा का नाम कुल अंक (%) अंग्रेजी में अंक
रश्मि शर्मा 97.80% 95
रोशनी (रसीलपुर) 97% 95
रोहिणी (खेड़ा ठाकुर) 90.60% 95
नगीता गोस्वामी 89.80% 89
राधा कुमारी 89.40% 87
अर्चना कुमारी 84.40% 90
सुप्रिया 85% 87
सलोनी 83% 86
सम्मान की परंपरा से प्रेरणा
उमंग क्लासेज की यह पहल छात्रों को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
संस्थान की तरफ से सभी टॉपर्स को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
रुदावल से हेम सिंह कुशवाह की रिपोर्ट