नागौर, 25 मार्च: जिला जल एवं स्वच्छता समिति (DWSM) की मासिक बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने की। इस दौरान परियोजना विंग के अधीक्षण अभियंता पी.एस. तंवर ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इसके बाद रेगुलर विंग के अधीक्षण अभियंता एवं समिति के सदस्य सचिव श्योजीराम ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट साझा की।
जिला कलक्टर के निर्देश
बैठक के दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निर्देश दिए कि:
- सहायक अभियंता से प्रतिदिन एवं अधिशासी अभियंता से साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर हर सोमवार को बैठक में प्रस्तुत की जाए।
- सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में जल कनेक्शन की अद्यतन सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
- फील्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता से FHTC (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) की प्रगति रिपोर्ट लेकर अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए, जिससे जमीनी हकीकत का सही आकलन किया जा सके।
- परियोजना विंग के संवेदकों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
- पाइपलाइन बिछाने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
नल जल मित्र एवं योजनाओं के संचालन पर चर्चा
बैठक में नल जल मित्र योजना और विभिन्न जल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव खर्च पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
- अधिशासी अभियंता (परियोजना/रेगुलर) रमेश चौधरी
- सहायक अभियंता चुन्नीलाल दहिया, खिंयाराम
- स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राजेश पाराशर
- डिस्कॉम से अर्जुन सिंह राठौड़
- अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल शर्मा, कल्पना विश्नोई
- जिला आईसी सलाहकार मो. शरीफ छींपा
- डॉ. तेजवीर, रामदेव बेरा
बैठक में जूबेरी एवं लाहोटी फर्म के प्रतिनिधियों को पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
— Vaibhav Time News