November 15, 2025
Home » जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति संबंधी बैठक आयोजित ।

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति संबंधी बैठक आयोजित ।

0
wordpress_feature_image (1)

नागौर, 24 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट कक्ष में बूथ लेवल अभिकर्ता (Booth Level Agent) की नियुक्ति को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति पर जोर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट प्रथम (BLA-1) और बूथ लेवल एजेंट द्वितीय (BLA-2) की नियुक्ति निर्धारित प्रारूप (फॉर्मेट) में कर संबंधित सूचना जिला निर्वाचन विभाग को भिजवानी होगी। इससे राज्य निर्वाचन आयोग को समय पर अपडेट उपलब्ध कराया जा सकेगा।

जिला स्तर पर होगी एजेंटों की नियुक्ति

उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट-प्रथम का चयन राजनीतिक दलों द्वारा राज्य स्तर से जिला स्तर पर किया जाएगा, जबकि प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर उनकी सूचना निर्वाचन विभाग को भेजी जाएगी

मतदाता सूची में नाम अनिवार्य

पुरोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि बूथ लेवल एजेंट के रूप में नियुक्त व्यक्ति का नाम संबंधित मतदाता सूची में होना आवश्यक है। एजेंटों की सूचना अपडेट होने से आगामी चुनावों में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा।

सूचना जल्द भेजने के निर्देश

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पलाल जीनगर ने सभी राजनीतिक दलों से जल्द से जल्द अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची अपडेट कर विभाग को भेजने की अपील की।

बैठक में मौजूद राजनीतिक दल

बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *