रियाँबड़ी, नागौर: राजस्थान में अवैध बजरी खनन और परिवहन लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रियाँबड़ी क्षेत्र के जाटाबास चौराहे पर हुआ, जहां अवैध बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर के बाद चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रैक्टर चालक घटना के तुरंत बाद वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पादुकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रियाँबड़ी चौकी प्रभारी सीताराम ने बताया कि मृतक महिला के शव को रियाँबड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल युवक का इलाज जारी है।
अवैध बजरी खनन बना मौत का कारण
यह कोई पहली घटना नहीं है जब अवैध बजरी से भरे वाहनों के कारण किसी की जान गई हो। क्षेत्र में अवैध बजरी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है, जिससे सड़क हादसे आम हो गए हैं। तेज़ रफ्तार और नियमों की अनदेखी से न सिर्फ मासूम लोगों की जान जा रही है, बल्कि सड़क सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
स्थानीय लोग कर रहे सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते अवैध बजरी परिवहन पर रोक नहीं लगाई, तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।