थांवला (नागौर)।राजस्थान सरकार के देवस्थान, गौपालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के केबिनेट मंत्री व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने बुधवार देर शाम टेहला में ओंकार सिंह लखावत के परिवार को सांत्वना देने के पश्चात थांवला के निकट श्री शिव गोपाल गौशाला (बाड़ीघाटी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान” की शुरुआत की।



मंत्री कुमावत ने किसानों को अपने खेतों में टांके बनवाकर जल संचित करने का आह्वान किया, जिससे वे जल संकट से निपट सकें। इसके बाद गौशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया और विभिन्न राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ गुड़ामालानी-बाड़मेर विधायक और राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई, नागौर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष सुनिता माहेश्वरी, सरस डेयरी के एमडी रामलाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों का माला और साफा पहनाकर गौशाला अध्यक्ष नेमीचंद कुमावत एवं सचिव बालकिशन मावर ने स्वागत किया।
अपने संबोधन में मंत्री कुमावत ने कहा कि नागौर जिला गौशालाओं की दृष्टि से पूरे प्रदेश में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1200 करोड़ रुपए का अनुदान देकर गौशालाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने सीएम मंगला पशु बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, गौशाला विकास योजना, गोकुल मिशन, पशुधन मिशन, रोग नियंत्रण कार्यक्रम, टीकाकरण, नंदीशाला योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
इससे पूर्व राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया और सुनिता माहेश्वरी ने गौशालाओं को लघु उद्योग के रूप में विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गाय के दूध, घी, गोमूत्र, गोबर आदि से स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
समाजबंधुओं ने किया भव्य स्वागत
इससे पहले मंत्री कुमावत का बाईपास स्थित गणपति होटल पर ताराचंद कुमावत और रातरणा, तथा श्रीराम होटल पर रामकरण मावर के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।



जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में एसडीओ सुरेश केएम, तहसीलदार भींवराज परिहार, भू-राजस्व निरीक्षक यशवंत शर्मा, पटवारी भागीरथमल, लक्ष्मणसिंह उदावत, सरपंच अमरचंद जाजड़ा, पशु चिकित्सा अधिकारी नवीन लटियाल, डॉ. भगवानसिंह, आरती वैष्णव, अनिल कुमार पारीक, धीरज महाराज, शंकर बंजारा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री कुमावत को ज्ञापन सौंपकर लूनी नदी क्षेत्र में आवंटित बजरी लीज रद्द करने, पशु चिकित्सक की नियुक्ति, गौचर भूमि की तारबंदी, और पशु एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने जैसी मांगें रखीं।


