Breaking
30 Aug 2025, Sat
नागौर   : राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक  आज शुक्रवार को सदस्य सचिव आरएमआरएस एवं जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई
1. गत बैठक दिनांक 11.12.2024 को लिए गए विन्दुओं की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
2. बैठक में संविदा कार्मिकों आरएमआरएस को वार्षिक मानदेय 5 प्रतिशत बढ़ाने का अनुमोदन किया गय।
3. सिविल रीट निदेशालय द्वारा गए निर्देशों के अनुसार एनजीओ के मार्फत लिए गए कार्मिकों को आरएमआरएस में लेने के प्रस्ताव पर महोदव द्वारा लीगल एडवाईस लेने के निर्देश प्रदान किए गए।
4. सोनू रोज (सश मर्डर कांड) में एनजीओ के मार्फत लिए कार्मिक को आरएमआरएस के माध्यम से लेने के निर्देश प्रदान किए गए।
5. वित्तीय वर्ष में किए गए टेण्डर का अनुमोदन किया गया।
6. गत वर्ष किए गए बिलों की सीए से ऑडिट करवाने के निर्देश प्रदान किए गए।
7. रेस्को गार्ड का टैण्डर 31 मार्च 2026 तक बढ़ाया गया।
8. अस्पताल का बैंक आता (बचत खाता) जो बैंक ज्यादा व्याज दे उस बैंक में खुलवाने के निर्देश प्रदान किए गए। 
9. मां योजना में पैकेज बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मां योजना में प्रत्येक माह के अंत में पैकेज की समीक्षा करने के निर्देश प्रदान किए गए।   
   10.  टारवीजी डेन्टल एक्स-रे मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए।
11. नई सीटी मशीन खरीदने के लिए डीओ लेटर लिखने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक पश्चात जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा 189 बैंडेड हॉस्पीटल का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया गया । पुरोहित ने अस्पताल के सभी निर्माणाधीन कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया, जिसमें क्रिटिकल केयर यूनिट और अस्पताल की एक्सटेंशन बिल्डिंग शामिल थे । उन्होंने आरएसआरडीसी अधिकारियों को वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने तथा निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए । पुरोहित ने इस दौरान जेएलएन स्थित आपातकालीन में आरएसआरडी द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण किया ।
बैठक में ट्रेजरी ऑफिसर रामानुज मालानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवकिशन टाक पीएमओ डॉ. आरके अग्रवाल, उप नियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित, ब्लड सेन्टर प्रभारी डॉ. सुनीतासिंह, डीडीसी प्रभारी डॉ. एसएस कालवी, एमसीएच प्रभारी मूलाराम कडेला, आरसीएचओ डॉ. महेश वर्मा, सुरेश पुरोहित एएओ जेएलएन, सत्यनारायण बरोड एईएन पीएचईडी नागौर, पीआरओ डॉ. मनीष जैन, कलावती वैष्णव अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी जेएलएन, विजय बारासा एसआई नगर परिषद, दिनेश लोहिया एसआई नगर परिषद, बद्रीप्रसाद एईएन एनएचएम, मृदुला मारू एईएन पीडब्ल्यूडी नागौर, नर्सिंग अधीक्षक धर्मचंद शर्मा, गोरधनसिंह सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, छोटूराम चौधरी प्रभारी स्टोर जेएलएन, उर्जाराम मेडिसीन स्टोर प्रभारी, शिवराम मीना ईई पीडब्ल्यूडी नागौर, अमित सांखला हैल्थ मैनेजर, मोनिका तिवाडी ज्यूनियर लेखाकार, आशीष देवडा कनिष्ठ सहायक, दिनेश चौधरी कनिष्ठ सहायक सहित अनेक अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

By VBT NEWS

हमारी वेबसाइट वैभव टाइम्स न्यूज हिंदी समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को ताजगी से भरी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम हर दिन आपके लिए ताजे और सटीक समाचार लेकर आते हैं, ताकि आप हमेशा ताजातरीन घटनाओं से अपडेट रह सकें। हमारा मिशन है लोगों को निष्पक्ष, प्रामाणिक और विविध दृष्टिकोण से समाचार देना।हमारा कंटेंट राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, व्यापार, विज्ञान, और तकनीकी क्षेत्र समेत हर विषय पर विस्तृत और गहरी जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *