69वीं जिला कराटे/ताइक्वांडो प्रतियोगिता: थांवला की भार्गवी ने जीता गोल्ड
डेगाना (नागौर)।
डेगाना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को 69वीं नागौर जिला स्तरीय कराटे/ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आगाज़ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के सैकड़ों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को किया जाएगा।
थांवला के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पहले ही दिन थांवला कस्बे के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। किड्स कॉर्नर चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल, थांवला की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भार्गवी सिंह चौधरी ने ताइक्वांडो के 17 वर्षीय आयु वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
वहीं कराटे प्रतियोगिता में भी थांवला के खिलाड़ी पीछे नहीं रहे। नियति कुमावत और अक्षरा कुमावत ने कराटे में सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि प्रेरणा कुमावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
आर्चरी (तीरंदाजी) में भी मिली सफलता
इसी दौरान थांवला कस्बे में चल रही 69वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में आयुष चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। भार्गवी सिंह चौधरी और आयुष चौधरी दोनों का राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
खिलाड़ियों में उत्साह और जोश
प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिलेभर के युवा खिलाड़ी कराटे, ताइक्वांडो और तीरंदाजी में अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पदक जीतने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की संख्या और उत्साह दोनों ही पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है।
समापन 17 सितंबर को होगा
आयोजन समिति के अनुसार, प्रतियोगिता का समापन समारोह 17 सितंबर को होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय खिलाड़ियों की उपस्थिति भी रहेगी।
