69वीं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ समापन, 24 खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित।
नागौर जिले के थांवला कस्बे के बालोत्थान विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन अवसर पर खेल मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों की मौजूदगी से उत्सव जैसा माहौल नजर आया।

बीबीसी विद्यालय के निर्देशक ओमप्रकाश कलवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिलेभर से कुल 158 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बाद निर्णायक मंडल द्वारा 24 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। उन्होंने कहा कि यह चयन न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि जिले की योग और खेल प्रतिभा का भी प्रमाण है।
समापन समारोह के अवसर पर रामलाल बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं कार्यवाहक सीबीओ इंदिरा रिणवा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इसके अलावा नेमीचंद कुमावत, रामनिवास लांछ, धन्नाराम कुमावत, मुन्ना प्रजापत, खेल पर्यवेक्षक सुरेश कुमार दाधीच, संयोजक ओमप्रकाश कलवानिया, सह-संयोजक हरिकृष्ण सहारण, प्रभारी रविन्द्र सिंह भाटी (प्राचार्य रा.उ.मा.वि. राताढूंढा) तथा ब्लॉक स्तरीय शा. शिक्षक अध्यक्ष प्रदीप रोज, चंद्रप्रकाश पुरोहित, प्रदीप दायमा, भंवरलाल विश्नोई और भागीरथ गोरचिया भी मौजूद रहे।
समारोह के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और योगासन जैसी विधाएं आज की पीढ़ी के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का सर्वोत्तम साधन हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल और शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन स्थल पर मौजूद अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नागौर जिले की धरती खेल और प्रतिभाओं से समृद्ध है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 24 खिलाड़ियों से जिले की उम्मीदें जुड़ गई हैं। आयोजकों ने भरोसा जताया कि ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगे और आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।
