संवाददाता: राजेंद्र राठी
रियांबड़ी। 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर क्षेत्र में तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में पंचायत समिति कार्यालय रियांबड़ी में सोमवार सुबह एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, गरिमामय और परंपरागत रूप से आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार अशोक कुमार ने की।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर पालिका के प्रतिनिधि, निजी विद्यालयों के संचालक तथा स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की रूपरेखा तय करना और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।
तहसीलदार अशोक कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि देश के संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। ऐसे में यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि समारोह को पूरी गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध और जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें।
बैठक में तय किया गया कि 26 जनवरी को मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जिनमें समूह नृत्य, गीत, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन एवं परेड शामिल रहेगी।
समारोह को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों की ओर से झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता और सरकारी योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी। बच्चों और आमजन में उत्साह बनाए रखने के लिए विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियाँ भी तय की गईं। समारोह स्थल पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपी गई। वहीं साफ-सफाई, माइक एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था तथा बच्चों को मिठाई वितरण का दायित्व नगर पालिका को दिया गया। इसके अतिरिक्त चिकित्सा, विद्युत एवं यातायात जैसी आवश्यक सेवाओं को लेकर भी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु एक चयन समिति के गठन का निर्णय लिया गया। यह समिति विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों का चयन करेगी।
अंत में तहसीलदार ने सभी उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आपसी तालमेल बनाए रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को सफल और यादगार बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें, ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना और अधिक मजबूत हो ।
नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज
