November 15, 2025
Home » अखिल राजस्थान मुस्लिम मिरासी समाज महासभा: फारुक मोहम्मद सूदवाड़ बने रियांबड़ी तहसील अध्यक्ष

अखिल राजस्थान मुस्लिम मिरासी समाज महासभा: फारुक मोहम्मद सूदवाड़ बने रियांबड़ी तहसील अध्यक्ष

0
IMG-20250921-WA0026
नागौर जिले के डेगाना में रविवार को अखिल राजस्थान मुस्लिम मिरासी समाज की बहुप्रतीक्षित महासभा रविवार को प्रदेशाध्यक्ष श्री स्वरूप सिंवल के नेतृत्व में डेगाना में संपन्न हुई। इस महासभा में नागौर जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिकों, पदाधिकारियों और युवाओं की उपस्थिति ने इस महासभा को ऐतिहासिक बना दिया।
महासभा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री अयूब खान ने प्रदेशाध्यक्ष श्री स्वरूप सिंवल के निर्देशानुसार समाज के युवा, ऊर्जावान और शिक्षाविद् फारुक मोहम्मद (निवासी ग्राम सूदवाड़, निकटवर्ती थांवला) को रियांबड़ी तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। फारुक मोहम्मद NSUI के सक्रिय नेता, समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति पर उपस्थित समाजबंधुओं और स्थानीय नेताओं ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, युवा नेता और आम सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री सीताराम बिंदा सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फारुक मोहम्मद का साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। यह दृश्य समाज की एकता, सहयोग और सकारात्मक सोच का प्रतीक बना।
अपनी नियुक्ति के बाद फारुक मोहम्मद सूदवाड़ ने उपस्थित समाजबंधुओं, प्रदेशाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति और सशक्तिकरण के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने शिक्षा को “रीढ़ की हड्डी” बताते हुए समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का संकल्प दोहराया।
फारुक मोहम्मद ने अपने संबोधन में विशेष रूप से युवाओं को नशा और सोशल मीडिया की नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब उसके युवा जागरूक, शिक्षित और अनुशासित हों। उन्होंने वचन दिया कि अपनी नई जिम्मेदारी में वे समाज की भलाई और विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
महासभा में प्रदेशाध्यक्ष श्री स्वरूप सिंवल ने भी समाज में शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संगठित करके ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
इस अवसर पर समाज के सैकड़ों युवा, महिलाएँ और बुजुर्गगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ महासभा का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *