नागौर। जिले में अवैध पत्थर खनन एवं परिवहन के खिलाफ नागौर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना में पुलिस थाना थांवला की टीम ने अवैध पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, पर्यावरण संरक्षण और सरकारी राजस्व की हानि को रोकने के उद्देश्य से की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना थांवला के थानाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम नियमित गश्त एवं चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के राताढूंढा चौराहा के पास एक संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर जांच की गई। पुलिस द्वारा चालक से पत्थर खनन एवं परिवहन से संबंधित वैध रवाना, रसीद या अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन चालक कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका।
गहन जांच में ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 6 टन अवैध पत्थर भरे पाए गए। प्रथम दृष्टया यह पत्थर अवैध खनन से प्राप्त होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार बिना नंबर की महिंद्रा 265 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर लिया। जब्त किए गए वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना थांवला परिसर में खड़ा करवाया गया है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन न केवल पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी क्षति होती है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस प्रकरण की सूचना आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भी अलग से भेज दी गई है, ताकि नियमों के अनुसार कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस थाना थांवला की टीम का विशेष योगदान रहा। टीम में थानाधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्होंने सतर्कता और तत्परता के साथ कार्रवाई को सफल बनाया। नागौर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अवैध खनन, परिवहन या भंडारण जैसी गतिविधियों से दूर रहें। यदि कोई व्यक्ति इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नितिन सिंह/ वीबीटी न्यूज
