November 15, 2025
Home » बाड़ीघाटी से किल्ला तक 2.50 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क: विधायक अजय सिंह किलक ने किया शिलान्यास ।

बाड़ीघाटी से किल्ला तक 2.50 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क: विधायक अजय सिंह किलक ने किया शिलान्यास ।

0
IMG-20251028-WA0049
डेगाना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए विधायक अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बाड़ीघाटी से किल्ला तक बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से स्थानीय ग्रामीणों को अब टोल सहित कई अन्य समस्याओं से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर पुष्पवर्षा कर विधायक का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक किलक ने कहा कि “विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए हर गांव तक बेहतरीन सड़कें और सुविधाएँ पहुँचाना मेरा संकल्प है।”उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। किलक ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनीं और बिजली, पानी तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से थांवला, बाड़ीघाटी और किल्ला क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से अब गांव से कस्बे तक का सफर आसान हो जाएगा और टोल टैक्स से राहत मिलने से लोगों की आर्थिक बचत भी होगी।कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल बंजारा के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने विधायक किलक सहित अतिथियों का साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। बाड़ीघाटी में उमड़े जनसमूह ने इसे क्षेत्र के लिए “विकास की सौगात” बताया।इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें
जिला परिषद सदस्य मनोहर सिंह,
सरपंच रविंद्र सिंह बनवाड़ा,
भाजपा मण्डल अध्यक्ष थांवला ब्रजराज सिंह लखावत,
थांवला भाजपा मंडल महामंत्री जस्साराम गुर्जर,
आलनियावास सरपंच ब्रह्मदेव शर्मा,
रामकिशोर झींझा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे।विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ेगी बल्कि थांवला क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी सुदृढ़ बनाएगी। आने वाले समय में क्षेत्र में और भी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का स्तर शहरी इलाकों के समान हो सके।ग्रामीणों ने कहा कि विधायक किलक द्वारा किए गए कार्यों से अब गांवों में विकास की नई लहर देखने को मिल रही है।
एडिटर/नितिन सिंह/28 अक्टूबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *