
रियांबड़ी (नागौर)
राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, रियांबड़ी में सोमवार को बाल संसद 2025 के प्रथम चुनाव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हेड बॉय एवं हेड गर्ल का चयन किया।
चुनाव के दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह और भागीदारी देखने को मिली। चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे:
- 🏆 हेड गर्ल: प्रियंका कंवर राठौड़
- 🏆 हेड बॉय: राजवीर सैन
- 🎭 सांस्कृतिक सचिव (छात्रा): अलिशबा
- 🎭 सांस्कृतिक सचिव (छात्र): संजय सैनी
विद्यालय परिवार ने सभी निर्वाचित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल, लोकतंत्र की समझ और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना रहा।
इस अवसर पर मां सरस्वती से सभी विद्यार्थियों के ज्ञान, चरित्र और भविष्य की प्रगति हेतु मंगल कामना की गई।