November 15, 2025
Home » भाजपा ने थांवला में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

भाजपा ने थांवला में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

0
IMG_20250623_115154

थांवला (नागौर)। भारतीय जनता पार्टी थांवला मंडल की ओर से सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम थांवला कस्बे के एक निजी कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। इस दौरान डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके राष्ट्रहित में किए गए योगदान और बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थांवला भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत ने की।

बैठक में मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उद्घोष – “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे” – आज भी प्रत्येक राष्ट्रभक्त के दिल में जोश और जागरूकता का संचार करता है। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा, त्याग और अखंड भारत के लिए समर्पित था। उनके बलिदान ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने की नींव रखी, और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रवाद के पथ पर चलने का संकल्प दोहराए।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही। वक्ताओं ने बलिदान दिवस को केवल एक आयोजन न मानते हुए इसे प्रेरणा दिवस के रूप में अपनाने का आह्वान किया।

बैठक में लाडपुरा सरपंच जग्गाराम, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद कुमावत, युवा भाजपा कार्यकर्ता दीपक सिंह, जसाराम गुर्जर, भारमल चौधरी, शंकरलाल बंजारा, चेयरमैन रामकरण कुमावत, चेन सिंह, देवराज गुर्जर, अहमद सिंह, श्यामलाल मावर, रामाकिशन लाटा, केसाराम रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

यह कार्यक्रम 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ स्तर तक चलने वाले विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को आमजन तक पहुंचाएंगे और देश की एकता और अखंडता के प्रति समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *