November 15, 2025
Home » भा.ज.पा. थांवला मंडल कार्यकारिणी की घोषणा ।

भा.ज.पा. थांवला मंडल कार्यकारिणी की घोषणा ।

0
IMG_20250722_170329
थांवला / भारतीय जनता पार्टी थांवला मंडल की नवीन कार्यकारिणी की मंगलवार को घोषणा की गई । जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया व जिला संगठन प्रभारी पुखराज पहाड़िया के अनुमोदन के बाद मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत ने कार्यकारिणी की घोषणा की।
घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर रामकिशन लाटा आलनियावास, भारमल चौधरी, जगाराम रावत, मनोहर सिंह, उपदेश कंवर और श्यामलाल मावर को जिम्मेदारी सौंपी गई । महामंत्री पद पर जसाराम गुर्जर तथा  शंकरलाल बंजारा को नियुक्त किया गया । मंत्री पद की जिम्मेदारी पूनम कुमावत, जैतून बानू , ग्यारसी देवी,रामप्यारी देवी, चैन सिंह एवं राधेश्याम बघेरिया को दी गई । कोषाध्यक्ष के रूप में गोपाल गुर्जर को नियुक्त किया गया ।
इसके अलावा 46 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए । थांवला मंडल  अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *