संवाददाता/डीडी चारण
मेड़ता। श्री गुरु कृपा जनित सेवा संस्थान के कार्यालय में जांगिड़ समाज द्वारा नव नियुक्त मेड़ता तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर चेनाराम जांगिड़ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नए दायित्व के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के अंतर्गत विधानसभा प्रभारी नवीन मंडा तथा पूर्व जनता प्रधान संदीप चौधरी का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और सकारात्मक रहा, जिसमें समाजहित और विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
इस अवसर पर नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष चेनाराम जांगिड़ ने अपने संबोधन में कहा कि वे अपने कार्यकाल में समाज से जुड़ी असामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने और समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की कुंजी है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
विधानसभा प्रभारी नवीन मंडा ने भाजपा सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी कार्य किए हैं। इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता निरंतर सक्रिय रहेंगे।
पूर्व जनता प्रधान संदीप चौधरी ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सेवा संस्थानों और समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे संगठन सामाजिक सुधार की दिशा में आगे भी अहम योगदान देते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर श्यामलाल बोराणा, हरीश जाजड़ा, बुटाटी भीकाराम, देवेंद्र हटीला, चंद्रजीत जांगिड़, भारत पवार, शाहिद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज/ 15 दिसंबर
