
नागौर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तदोय सम्बल पॅखवाड़ा शिविर के तहत आज ग्राम पंचायत भेड़ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शिविर में ग्रामीण विक्रम ने उपखण्ड अधिकारी रजत को बताया कि उनका एक पुत्र है जो कि दिव्यांग है तथा उसकी पेंशन सत्यापन नही हो रही है तथा जन आधार में भी राहुल का नाम गलत दर्ज है।
उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश देते हुए ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा ने तुरंत कार्यवाही करने को कहा । जिससे राहुल की जन आधार में EKYC करवाई करवाई गई और जन आधार में नाम अपडेट्स हो गया तथा दिव्यांग पेंशन सत्यापन नही होने का कारण पता करने पर पता चला की जन आधार में UDID अपडेट्स नही है जिसके लिए ई मित्रा से UDID हेतु आवेदन करवाया गया जिसका आगामी दिनों में मेडिकल बोर्ड से जांच पश्चात UDID कार्ड जारी होने के पश्चात दिव्यांग राहुल के नजदीकी ई मित्रा से पेंशन का वार्षिक सत्यापन हो जाएगा तथा मासिक पेंशन 1250 रुपये उनके खाते में आनी प्रारंभ हो जाएगी ।
इस प्रकार दिव्यांग राहुल की समस्या का शिविर में तुरंत निस्तारण किया गया । जिस पर विक्रम ने राज्य सरकार व शिविर प्रभारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि शिविर में उनका काम होने से वह बहुत प्रसन्न है ।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी रजत, तहसीलदार ज्योति चौधरी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा, अतिरिक्त विकास अधिकारी दयाल सिंह, सरपंच, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी सहित सभी कर्मिक उपस्थित रहे ।