अजमेर। बास्केटबॉल अकादमी पटेल स्टेडियम, अजमेर द्वारा आयोजित द्रोणाचार्य बास्केटबॉल लीग के चौथे संस्करण का समापन समारोह रविवार को हर्षोल्लास और खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, क्रीड़ा भारती चितौड़ प्रांत के प्रांत सहमंत्री राकेश यादव, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भूपेन्द्र सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अर्चना चतुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह के दौरान महिला एवं पुरुष वर्ग में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर और राइजिंग स्टार के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता संयोजक प्रवीण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लीग में कुल 8 पुरुष टीमों और 4 महिला टीमों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सी.बी टाइटंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पंचशील टीम को 55-39 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें परबतपुरा रैप्टर्स ने वैशाली मस्टैंग्स को मात्र 1 अंक के अंतर से 68-67 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो महिला वर्ग में आल्या को प्रतियोगिता की बेस्ट प्लेयर चुना गया, जबकि आर्य को राइजिंग स्टार का खिताब प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार सचिन सिंह को मिला, वहीं हरकीरत को राइजिंग स्टार घोषित किया गया।
आयोजकों द्वारा विजेता टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार, जबकि उपविजेता टीम को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा बेस्ट प्लेयर को साइकिल के साथ 1,100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर आयोजन सचिव प्रवीण यादव के साथ अनिल महावर, अरविंद यादव, हिमांशु हटवाल, गौरव झालाल, सौरभ गुर्जर, सचिन सिंह राठौड़ एवं चिराग शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का संकल्प दोहराया, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और प्रतिभा को नया मंच मिल सके।
