November 15, 2025
Home » परिवार में संस्कार स्थापित करना समय की आवश्यकता : गजेंद्र सिंह शेखावत

परिवार में संस्कार स्थापित करना समय की आवश्यकता : गजेंद्र सिंह शेखावत

0
IMG-20251003-WA0030

मेड़ता/जोधपुर, 03 अक्टूबर 2025।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि समाज और परिवार में संस्कारों की स्थापना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वे शुक्रवार को मेड़ता सिटी में आयोजित राव वीरवर जयमल राठौड़ जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

शेखावत ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सबसे पहले श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर पहुंचकर धोक लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में परिवार और समाज को बचाने के लिए संस्कारों पर गंभीर मंथन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियों में मजबूत नींव रखनी है, तो बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार और राजपूती भाव जागृत करना होगा।

विजयादशमी सत्य की विजय का प्रतीक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विजयादशमी का पर्व सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक है। भगवान श्रीराम की कथा इस बात का प्रमाण है कि असत्य चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः विजय सत्य की ही होती है। उन्होंने राजपूत समाज से राजनीति और सामाजिक व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

पुस्तक ‘जयमल वंश प्रकाश’ का विमोचन

कार्यक्रम में शेखावत ने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया। इस दौरान राव जयमल राठौड़ जयंती समारोह समिति के संरक्षक एवं पूर्व राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर द्वारा लिखित पुस्तक ‘जयमल वंश प्रकाश’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक राव जयमल राठौड़ के जीवन, उनके स्मरणीय प्रसंगों और व्यक्तित्व के विविध पहलुओं पर आधारित है।

धार्मिक स्थलों पर दर्शन

अपने प्रवास के दौरान शेखावत ने मेड़ता की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों पर भी धोक लगाई। उन्होंने भक्त शिरोमणि मीराबाई की धरा पर पूजा-अर्चना की और राव जयमल राठौड़ की प्रतिमा के समक्ष नमन किया। इसके बाद वे बुटाटी धाम पहुंचे, जहाँ संत चतुर दास महाराज की तपोभूमि पर उन्होंने ज्योत के दर्शन किए और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने दादूराम सतराम जी की पवित्र स्थली तथा पौधाम स्थित सिद्धपीठ में संत सुखराम दास जी महाराज के दर्शन किए और दादू सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर ओम प्रकाश दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने रोहिचा कलां स्थित वीर तेजाजी मंदिर में भी दर्शन किए।

गणमान्य लोग रहे मौजूद

राव जयमल राठौड़ जयंती समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें समारोह अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईड़वा, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम, पाली जिला सहकारी समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह कुड़की, मेड़ता नगर पालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी, संभागीय आयुक्त अजमेर शक्ति सिंह राठौड़, अजमेर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित सहित समाज के अनेक प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

संस्कार आधारित समाज की आवश्यकता

अपने संबोधन के अंत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि समाज की उन्नति केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि संस्कारों से ही संभव है। यदि परिवार में परंपराओं और मूल्यों की नींव मजबूत रहेगी, तभी आने वाली पीढ़ियाँ संस्कारित होकर समाज और राष्ट्र की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *