January 14, 2026
IMG-20260106-WA0014

रियांबड़ी/राजस्थान, 6 जनवरी 2026।
राजस्थान के नागौर जिले की ग्राम पंचायत कोड की छोटी ढाणी से निकलकर देश की राजधानी नई दिल्ली तक पहुंचने वाली बेटी सुश्री शिवानी राठौड़ ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। शिवानी का चयन राजस्थान एनसीसी कैडेट्स कंटिंजेंट में हुआ है और वे 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत कोड और आसपास के ग्रामीण अंचल के लिए गर्व का विषय बन गई है।
शिवानी राठौड़, श्री बजरंग सिंह राठौड़ की पौत्री एवं भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत श्री शंकर सिंह राठौड़ की पुत्री हैं। एक अनुशासित सैन्य परिवार में पली-बढ़ी शिवानी को देशसेवा, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की प्रेरणा बचपन से ही मिली। एनसीसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कठिन शारीरिक प्रशिक्षण, परेड अभ्यास और नेतृत्व कौशल में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि उनका चयन राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ।
ग्रामीण परिवेश और सीमित संसाधनों के बावजूद शिवानी ने कभी अपने लक्ष्य से समझौता नहीं किया। सुबह-सुबह अभ्यास, पढ़ाई के साथ एनसीसी की जिम्मेदारियां और अनुशासनपूर्ण दिनचर्या उनकी पहचान बन गई। चयन की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवारजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
ग्राम पंचायत कोड की पूर्व सरपंच श्रीमती संध्या भाटी ने बताया कि शिवानी का यह सफर यह साबित करता है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। एक साधारण ढाणी से निकलकर कर्तव्य पथ तक पहुंचना शिवानी के संघर्ष, आत्मविश्वास और निरंतर मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिवानी जैसी बेटियां ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और यह संदेश देती हैं कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब शिवानी गणतंत्र दिवस परेड में कदमताल करेंगी, तब पूरे गांव को ऐसा महसूस होगा मानो उनकी अपनी बेटी देश के सामने गांव का प्रतिनिधित्व कर रही हो। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे क्षेत्र के गौरव से जुड़ी है। इससे युवाओं में एनसीसी, सेना और देशसेवा के प्रति रुचि बढ़ेगी।
शिवानी राठौड़ की इस ऐतिहासिक सफलता पर ग्राम पंचायत कोड, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई दी जा रही है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया है कि आने वाले समय में शिवानी देश के लिए और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगी।

मुरलीधर पारीक की report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण
All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण