नागौर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया है। खास बात यह है कि इसी भवन में पार्टी का कार्यालय भी संचालित होता है।
यह मकान सांसद के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर दर्ज है और इस कनेक्शन पर करीब 11 लाख 61 हजार 545 रुपये का बकाया बताया गया है। विद्युत विभाग ने बकाया राशि की वसूली के लिए पहले भी कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन भुगतान नहीं होने पर अब कार्रवाई की गई।
—
पहले भी दिया गया था नोटिस, पर नहीं हुआ भुगतान
बकाया राशि की वसूली के लिए 8 नवंबर 2024 को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के नागौर शहर सहायक अभियंता कार्यालय की ओर से दो नोटिस जारी किए गए थे:
1. पहला नोटिस –
यह नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल के नाम जारी किया गया था, जिनका पता अजमेरी गेट के बाहर, ग्रामोत्थान के सामने, नागौर शहर है। नोटिस में साफ लिखा गया था कि
> “आपके विद्युत खाता संख्या 1521-0249 पर ₹9,82,953 का बकाया है। यदि अगले 15 दिनों में राशि जमा नहीं कराई गई, तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।”
इसी नोटिस पर पेन से सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम भी लिखा गया है।
2. दूसरा नोटिस –
यह नोटिस शंकरलाल पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी मानासर, नागौर के नाम जारी किया गया था।
> इसमें विद्युत खाता संख्या 1813-0345 पर ₹1,36,893 का बकाया दिखाया गया। नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि
“15 दिन में भुगतान नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन काटा जाएगा और अवैध कनेक्शन मिलने पर विजिलेंस कार्रवाई की जाएगी।”

—
अब बिजली विभाग ने की सख्त कार्रवाई
नोटिस जारी होने के बावजूद समय पर भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते अब विभाग ने कठोर कदम उठाते हुए कनेक्शन काट दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग पर कार्रवाई की जाएगी।
—
📌 सियासी तगड़म में आई बिजली विभाग की सख्ती, अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर सांसद हनुमान बेनीवाल या RLP की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।