November 15, 2025
Home » आईएफडब्ल्यूजे मेरा परिवार, संगठन के लिए सदैव तैयार: महंत प्रतापपुरी | Barmer News | Vaibhav Time News

आईएफडब्ल्यूजे मेरा परिवार, संगठन के लिए सदैव तैयार: महंत प्रतापपुरी | Barmer News | Vaibhav Time News

0
IMG-20251007-WA0017

बाड़मेर।पोकरण विधायक और तारातरा मठ के मठाधीश महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि “आईएफडब्ल्यूजे अब मेरा परिवार है, और मैं हर वक्त संगठन के लिए तैयार हूं।” वे पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किए जाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

🌿 तारातरा मठ में हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर के समीप स्थित तारातरा मठ के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बाड़मेर और जैसलमेर जिला इकाइयों के पत्रकारों ने महंत प्रतापपुरी का भव्य स्वागत किया।
समारोह के दौरान मठ परिसर में पत्रकारों का जोश और उत्साह देखने लायक था।
महंत ने कहा —

“मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुझे बुद्धिजीवी वर्ग के परिवार से जुड़ने का अवसर मिला। मैं इस संगठन के हर कार्य के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।”

उन्होंने कहा कि बाड़मेर मेरी जन्मभूमि है और पोकरण मेरी कर्मभूमि, इसलिए दोनों क्षेत्रों के पत्रकारों की स्थानीय समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगा।


🏠 पत्रकार कॉलोनी और कार्यालय निर्माण पर पहल

महंत प्रतापपुरी ने आश्वासन दिया कि बाड़मेर में पत्रकार कॉलोनी विकसित करने की मांग पर एक कमेटी गठित कर समाधान करवाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि पोकरण में आईएफडब्ल्यूजे कार्यालय के लिए भूमि आवंटन और भवन निर्माण का मार्ग भी शीघ्र प्रशस्त किया जाएगा।


🗣️ संगठन की ओर से मिला समर्थन और विश्वास

इस अवसर पर जोधपुर संभाग प्रभारी व प्रदेश सचिव विक्रमसिंह करणोत ने महंत प्रतापपुरी को आईएफडब्ल्यूजे परिवार में शामिल होने पर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि संगठन पिछले 7 वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संघर्षरत है और अब उम्मीद करता है कि महंत प्रतापपुरी सदन में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे।

“हजारों पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम आपके सहयोग से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की उम्मीद करते हैं,”
करणोत ने कहा।


🤝 संगठन में नई ऊर्जा का संचार

बाड़मेर जिला अध्यक्ष दुर्गसिंह राजपुरोहितजैसलमेर जिला अध्यक्ष गणपत दहिया और प्रदेश सचिव प्रवीण बोथरा ने भी अपने संबोधन में महंत प्रतापपुरी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।


📸 कार्यक्रम में शामिल रहे कई वरिष्ठ पत्रकार

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमदान देथासिरोही जिला अध्यक्ष अशोक कुमावतवरिष्ठ पत्रकार दिनेश बोहराअशोक शेरासांवलदान रतनू सहित बाड़मेर और जैसलमेर के अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
सभी ने महंत प्रतापपुरी के नेतृत्व में संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की।

महंत प्रतापपुरी महाराज के आईएफडब्ल्यूजे से जुड़ने से संगठन को एक नई ऊर्जा मिली है। उनके अनुभव और सामाजिक जुड़ाव से न केवल पत्रकारों की आवाज़ मजबूत होगी, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *