नागौर में जल शक्ति अभियान: केंद्रीय दल ने जनाणा, रुण और शिव का किया निरीक्षण
नागौर : 28 अक्टूबर/जल शक्ति अभियान के तहत केन्द्रीय दल ने मानसून पश्चात यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत जनाणा ग्राम से की, सीएनओ नीरज कुमार ने आंगनवाड़ी में जल संरक्षण उपायों और वृक्षारोपण में पहली यात्रा के बाद हुए शून्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने को कहा।


तत्पश्चात, केंद्रीय दल जन प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के साथ रुण में आरडब्ल्यूएसएस से और जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिव में एफएचटीसी से संबंधित कार्यों का मुआयना किया। केंद्रीय टीम को शिव में नागरिकों ने नहर के पानी की समस्या से अवगत कराया, जिसके उपरांत सीएनओ कुमार ने संबंधित अधिकारियों को इनका समाधान करने के उपायों को जल्द से जल्द लागू करने की सलाह दी।
केंद्रीय दल ने मेड़ता में डांगावास ग्राम में भी जल जीवन मिशन व एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) संबंधित कार्यों का जन प्रतिनिधि और सबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया और ग्राम वासियों की समस्या के निवारण करने व जल संरक्षण तंत्र को सुदृढ़ करने की सलाह दी।
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय दल नोडल अधिकारी, नीरज कुमार के नेतृत्व में नागौर जिला की जल शक्ति अभियान से संबंधित तीन दिवसीय यात्रा पर हैं जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी अरूण कुमार पुरोहित व अन्य अधिकारियों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान केंद्रीय टीम (सीएनओ नीरज कुमार एवं टीओ प्रेम प्रकाश डूकिया) को दी गई ब्रीफिंग से हुई। इसके उपरांत केंद्रीय टीम ने गोगेलाव (गवई तालाब, जल वितरण प्रणाली), अलाय, श्रीबालाजी आदि का दौरा जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की और आम नागरिकों से बातचीत की। नीरज कुमार ने उनकी पहली यात्रा के दौरान दिए गए सुझाव के आधार पर एक पुराने कुआं में भूमिगत जल का पुनःभरण संरचना के निर्माण की सराहना की। सीएनओ कुमार ने ग्राम पंचायत अलाय के कुओं के लिए भी पूर्व दौर में दिए गए ऐसे ही सुझाव को दुबारा दिया। अलाय में पानी वितरण व्यवस्था हेतु ग्रामीणों से बात करने पर बताया गया कि हर तीसरे दिन पानी एक घंटे के लिए आता है जिसमें प्रेशर कम रहता है मौके पर ही एचडी के अधिकारियों को वितरण व्यवस्था सही करने हेतु सुझाव दिए गए ।
श्रीबालाजी ग्राम पंचायत में आम नागरिकों द्वारा गत कई वर्षों से पानी सप्लाई की समस्या बताए जाने पर सीएनओ ने जिला प्रशासन व जल संसाधन से संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा था।
कल केंद्रीय टीम जल शक्ति केंद्र, जल जांच प्रयोगशाला, फॉरेस्ट नर्सरी और अन्य स्थानों में जायेगी और जिलाधीश को डिब्रीफिंग दे कर अपने तीन दिनों के दौरे का समापन करेगी।
