संवाददाता | डी. डी. चारण / मेड़ता सिटी
मेड़ता सिटी स्थित श्री रगतमल भैरव दरबार में काल भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाबा काल भैरव के जन्मोत्सव पर आयोजित यह विशेष कार्यक्रम धार्मिक आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का आयोजन पाली खेतावास आश्रम से पधारे 1008 किशन गिरी नागा बाबा (आबू राज), राजकुमारी बाई किन्नर समाज गादीपति मेड़ता सिटी, मुख्य पुजारी एवं भैरव उपासक शिवरतन आसीवाल के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
पुजारी ओम प्रकाश आसीवाल ने बताया कि दरबार में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सबसे पहले माता रानी और भैरव बाबा की विशेष आरती, भैरव चालीसा पाठ, और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में जोधपुर के प्रसिद्ध कलाकार जुगल परिहार एंड पार्टी, विजयनगर से अनिकेत सांड, मेड़ता के ललित लहरिया और मृत्युंजय मुकेश आसीवाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर दरबार में गौ माता के लिए 251 किलो लापसी का भोग तैयार किया गया। भैरव बाबा को छप्पन भोग का विशेष प्रसाद अर्पित किया गया, जिसे बाद में सभी भक्तों को वितरित किया गया। छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला।
मेड़ता शहर और दूर-दराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालु पूरे दिन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। बाबा के चमत्कारों और कृपा का लाभ पाने के लिए भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएँ व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी भाग लिया, जिनमें शामिल रहे—
पुजारी मुकेश सूरज आशीवाल, बिंदिया बाईसा (किन्नर समाज), पार्षद कैलाशचंद कंदोई, गिरिराज पारीक, शांतिलाल मथुरिया, विनोद मथुरिया, हंसराज मेहता, ओम प्रकाश गौड, दीनदयाल पारीक, नरेंद्र भाटी, आनंद शर्मा, बबलू भाटी, जितेंद्र तातेड़, बजरंग सोनी, राहुल बोराणा, इंद्र भाटी, मयूर कंदोई, मुकेश सोनी, रामावतार सोनी, हरिकिशन सोनी, दीपक-अग्रवाल परिवार, मनोज सिंधी, सुशील शर्मा, दिनेश नौरतमल बोराणा, रमेश वैष्णव (जसनगर), राधेश्याम सोनी, भरत भोजक, कानमल हटीला, शशि कुमार, मेहुल हटीला, सुशील सैन, बस्तीमल खाबीया और कैलाश टॉक।
महिला वर्ग की विशेष भागीदारी
महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को भव्यता प्रदान की। महिला श्रद्धालुओं में प्रमुख रूप से शामिल रहीं—
नीलकमल कंवर, मीनू कंवर, मोनिका प्रजापत, गायत्री, प्रियांशी आशीवाल, संजू भाटी, पूजा भाटी, आरती भाटी, कौशल्या गौड, कौशल्या वैष्णव, शोभा बोराणा, प्रियंका मेहता, ममता तातेड़, रजनी बोराणा, मनीषा सोनी, माधुरी मोटवानी, मुन्नी देवी, दीपिका अग्रवाल, परमा बाई, रतना दहिया सहित अनेक भक्तजन।
भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और दिव्य वातावरण से गूंजता रहा। काल भैरव अष्टमी का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन गया, जिसमें भक्ति, सेवा और संस्कारों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
एडिटर/ नितिन सिंह/ वीबीटी न्यूज
