January 15, 2026
IMG-20251113-WA0424

संवाददाता | डी. डी. चारण / मेड़ता सिटी
मेड़ता सिटी स्थित श्री रगतमल भैरव दरबार में काल भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाबा काल भैरव के जन्मोत्सव पर आयोजित यह विशेष कार्यक्रम धार्मिक आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का आयोजन पाली खेतावास आश्रम से पधारे 1008 किशन गिरी नागा बाबा (आबू राज)राजकुमारी बाई किन्नर समाज गादीपति मेड़ता सिटीमुख्य पुजारी एवं भैरव उपासक शिवरतन आसीवाल के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

पुजारी ओम प्रकाश आसीवाल ने बताया कि दरबार में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सबसे पहले माता रानी और भैरव बाबा की विशेष आरतीभैरव चालीसा पाठ, और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में जोधपुर के प्रसिद्ध कलाकार जुगल परिहार एंड पार्टी, विजयनगर से अनिकेत सांड, मेड़ता के ललित लहरिया और मृत्युंजय मुकेश आसीवाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर दरबार में गौ माता के लिए 251 किलो लापसी का भोग तैयार किया गया। भैरव बाबा को छप्पन भोग का विशेष प्रसाद अर्पित किया गया, जिसे बाद में सभी भक्तों को वितरित किया गया। छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला।

मेड़ता शहर और दूर-दराज क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालु पूरे दिन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। बाबा के चमत्कारों और कृपा का लाभ पाने के लिए भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएँ व्यक्त कीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी भाग लिया, जिनमें शामिल रहे—
पुजारी मुकेश सूरज आशीवालबिंदिया बाईसा (किन्नर समाज)पार्षद कैलाशचंद कंदोईगिरिराज पारीकशांतिलाल मथुरियाविनोद मथुरियाहंसराज मेहताओम प्रकाश गौडदीनदयाल पारीकनरेंद्र भाटीआनंद शर्माबबलू भाटीजितेंद्र तातेड़बजरंग सोनीराहुल बोराणाइंद्र भाटीमयूर कंदोईमुकेश सोनीरामावतार सोनीहरिकिशन सोनीदीपक-अग्रवाल परिवारमनोज सिंधीसुशील शर्मादिनेश नौरतमल बोराणारमेश वैष्णव (जसनगर)राधेश्याम सोनीभरत भोजककानमल हटीलाशशि कुमारमेहुल हटीलासुशील सैनबस्तीमल खाबीया और कैलाश टॉक

महिला वर्ग की विशेष भागीदारी

महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को भव्यता प्रदान की। महिला श्रद्धालुओं में प्रमुख रूप से शामिल रहीं—
नीलकमल कंवरमीनू कंवरमोनिका प्रजापतगायत्रीप्रियांशी आशीवालसंजू भाटीपूजा भाटीआरती भाटीकौशल्या गौडकौशल्या वैष्णवशोभा बोराणाप्रियंका मेहताममता तातेड़रजनी बोराणामनीषा सोनीमाधुरी मोटवानीमुन्नी देवीदीपिका अग्रवालपरमा बाईरतना दहिया सहित अनेक भक्तजन।

भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और दिव्य वातावरण से गूंजता रहा। काल भैरव अष्टमी का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन गया, जिसमें भक्ति, सेवा और संस्कारों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

एडिटर/ नितिन सिंह/ वीबीटी न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण
All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण