जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का नागौर दौरा
नागौर।जिला प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को नागौर पहुंचे। यहां उन्होंने नगरपरिषद परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया और विभागवार लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मंत्री चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा, पशुपालन, रसद और अजमेर विद्युत वितरण निगम (एवीवीएनएल) सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
मंत्री ने डिस्कॉम अधिकारियों से बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की क्षमता और जीएसएस की स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार और हर समय सक्रिय रहते हुए आमजन को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शिविर निरीक्षण के दौरान मंत्री चौधरी ने एक महिला और उसके नन्हे बच्चे से सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने नन्हे बच्चे को अपने हाथों से अन्नप्राशन कराकर नकद उपहार भी प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को किस्त के चैक और आवासीय पट्टे वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर संचालित कर रही है, जिनका उद्देश्य आमजन को अधिकतम लाभान्वित करना है।

मंत्री चौधरी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, ब्लैक स्पॉट समाप्त करने, सड़कों, नालियों व सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने, पार्कों और चौराहों के सौंदर्यकरण सहित अनेक जन उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान मंत्री ने शिविर में आए दिव्यांगजन को व्हीलचेयर भी वितरित की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं और इन शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं।
जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी गुरुवार को भी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन करेंगे और जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भाग लेंगे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, नगरपरिषद आयुक्त गोविंद सिंह भींचर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नितिन सिंह की रिपोर्ट
