November 15, 2025
Home » बाराणी विद्यालय में कन्या पूजन एवं कृष्ण भोग कार्यक्रम – प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने लिया आशीर्वाद

बाराणी विद्यालय में कन्या पूजन एवं कृष्ण भोग कार्यक्रम – प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने लिया आशीर्वाद

0
IMG-20250925-WA0007

नागौर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बाराणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवरात्रा के पावन अवसर पर कन्या पूजन एवं कृष्ण भोग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत बच्चों को पौष्टिक एवं विविधतापूर्ण गुणवत्तापूर्ण मिष्ठान्न एवं भोजन प्रसाद उपलब्ध करवाया गया। भामाशाह हरि राम और डॉ. प्रवीण प्रजापत के अर्थ-सौजन्य से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को यह भोजन प्रसादी करवाई गई।

कार्यक्रम प्रभारी बालकिशन भाटी ने बताया कि मातृशक्ति वंदना कार्यक्रम के अंतर्गत 21 बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने बालिकाओं के चरण प्रक्षालन कर मंगल तिलक किया तथा उन्हें देवी स्वरूप मानकर आशीर्वाद लिया। बालिकाओं को उपहारस्वरूप पानी की केतली प्रदान की गई और दक्षिणा के रूप में 2100-2100 रुपए की राशि भी दी गई।

मंत्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को सदैव सम्मानजनक स्थान प्राप्त रहा है। नवरात्रा के दौरान नौ देवियों की उपासना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में संयम, सुशीलता एवं शालीनता की प्रेरणा मिलती है और बालिकाओं में नवीन ऊर्जा का संचार होता है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होता है। मंत्री ने शाला परिवार एवं भामाशाह परिवार के प्रयासों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर भाटी भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ऋचा वर्मा, मांगू सिंह चंद्रावत, पन्नालाल सुथार, मांगूदान चारण, नरपत सारण, रामूराम सारण, गोवर्धन राम, मेघाराम सारण, कुनाराम बाना, प्रेमाराम सारण, लिखमाराम गोदारा, शेरसिंह, पूरबाराम बाना और दिनेश सहित अनेक ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, अधिकारियों और ग्रामवासियों ने 21 बालिकाओं – राजश्री, सावित्री, रोशनी, माया, पार्वती, जसोदा, उर्मिला, अनुसुइया, रेणुका, करीना, प्रियांशी, संध्या, बेबी, बसंती, मनीषा, ऐश्वर्या, निकिता, ऋत्विका और दिव्या का वंदन किया।

भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की महत्ता विषय पर आयोजित सुलेख, श्रुतलेख एवं पठित गद्यांश प्रतियोगिताओं में शारदा सारण, दिशा कंवर और मनीषा ताडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुशीला जांगू द्वितीय स्थान पर रही। विभिन्न कक्षा वर्गों में मोनिका सारण, गीता जांगू, मोनिका गोदारा, राधा, मोनिका बाना, कांता सारण, लीला सारण, मूली, रवीना, गुड्डी और मनीषा गोदारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक महेंद्र मुंडेल, मानमल सारस्वत, मन सुखराम बिश्नोई, अंकिता शर्मा, कमला गुर्जर, प्रतिभा चौधरी, रंजना चौधरी, भागीरथ स्वामी, चुनाराम धुंधवाल एवं कोजाराम ताडा ने सक्रिय सहयोग दिया और बालिकाओं का पूजन-वंदन किया।

नितिन सिंह/वैभव टाइम्स न्यूज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *