January 15, 2026
IMG-20251228-WA0029
नागौर जिले के ग्राम लाडपुरा में शनिवार शाम को कोला की ढ़ाणी निवासी एक परिवादी के खेत को कब्जाने के लिए बदमाशी करने की फिराक में अलग अलग गांवों के मजदूरों की टीम बनाकर खेत में तारबन्दी और सीमाबन्दी कराने आए 9 आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर रियांबड़ी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों के अपराध की प्रवृति को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इधर ग्रामीणों सहित लाडपुरा सरपंच ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए त्वरित कार्रवाई पर थांवला पुलिस का आभार जताया है। 
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के आसूचना अधिकारी श्यामलाल को शनिवार शाम करीबन 5.30 बजे सूचना मिली कि ओमसिंह पुत्र खीवंसिह निवासी रावतखेड़ा की लाडपुरा सरहद में आई हुई जमीन पर कुछ लोग पीक-अप में तारबन्दी के खंभे लेकर आए है और लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा है, समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो खूनखराबा हो सकता है। ड्यूटी अधिकारी चन्द्रप्रकाश हैड कांस्टेबल तुरंत टीम लेकर मौके पर पहुंचे जहां दीपेश दमामी पुत्र शिवप्रसाद निवासी गोविन्दगढ़, वही के किसी दलाल की खरीदशुदा जमीन पर कब्जा करने के लिए टीम लेकर मौके पर आया हुआ है, जो मजदूरी बनकर तारबन्दी करने और लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा थे, पुलिस की समझाईश के बाद भी आरोपी दीपेश और उसकी टीम के पुष्पेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी चाचियावास अजमेर, शिवराज पुत्र मूलचन्द गुर्जर निवासी घूघरा अजमेर, महेन्द्र पुत्र हरजीराम कालबेलिया, निवासी घूघरा, अजमेर, अक्षय पुत्र पप्पूराम गुर्जर, निवासी अजमेर, कुलदीप पुत्र श्यामबाबू खंगार, निवासी अजमेर, सुनिल पुत्र प्रहलाद तेली निवासी वैशाली नगर अजमेर, सागर पुत्र दीपक वाल्मिकी अजमेर, राजू पुत्र कैलाश कालबेलिया पुलिस की समझाईश को दरकिनार कर मौके पर हो हल्ला करने लगे तब पुलिस ने मौके से शांतिभंग के आरोप में उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रियांबड़ी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, मजिस्टे्रट ने आरोपियों की मंशा और अपराध की प्रवृति को देखते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इधर दूसरी ओंर परिवादिया जनता देवी पुत्र नेमाराम ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी लूट की नियत से खेत पर कब्जा करने आए और महिलाओं के साथ बदसलूकी की, पुलिस ने परिवाद दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की मंशा पर पानी फेरने में सी.आई. अशोक झांझडिया, एचसी चन्द्रप्रकाश, श्यामलाल, रामशरण का विशेष योगदान रहा। ऐसा पहला मामला नहीं है जिसमें जमीनी विवाद को खूनखराबें का रंग देने के लिए दलालों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया हो इससे पूर्व भी आपसी झगड़े की जमीन का ईलाकें में औने पौने दामों में सौदा कर बदमाशों के जरिए उसे खाली कराने का ठेका दलालों द्वारा दिया जा रहा है। जमीन की बढ़ती कीमतों के चलते इलाके में इस प्रकार के गिरोह सक्रिय हो रहे है। लाड़पुरा सरपंच जगाराम रावत, धर्मसिंह, मदनसिंह, देवीसिंह, बाबूसिंह, सोहनसिंह शंकरसिंह आदि ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट के फैसले और पुलिस के तुरंत एक्शन का आभार व्यक्त करते हुए ईलाके में पनपते ऐसे गिरोहों की कमर तोडऩे वाली कार्रवाई करार दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण
All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण