राजस्थान के नागौर जिले के ग्राम लाडपुरा में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे बने खेल मैदान से होकर गुजर रही 11 हजार केवी (11 केवी) की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन पिछले सात वर्षों से खतरे का कारण बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि इस लाइन को हटाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2018 में ही डिमांड राशि जमा करवाई जा चुकी है, लेकिन आज तक विद्युत विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

ग्रामीणों के अनुसार, खेल मैदान के ठीक बीचों-बीच से गुजर रही इस 11 केवी लाइन के तार कई स्थानों पर झूलते हुए दिखाई देते हैं। रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इसी मैदान में खेलकूद, व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियां करते हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर न केवल विद्यार्थी, बल्कि उनके अभिभावक और आसपास के ग्रामीण भी लगातार चिंता जता रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी सुमन रॉयल ने बताया कि ग्राम पंचायत लाडपुरा द्वारा 21 सितंबर 2018 को खेल मैदान से 11 हजार केवी विद्युत लाइन हटाने के लिए रियां बड़ी के सहायक अभियंता कार्यालय में विधिवत डिमांड राशि जमा करवाई गई थी। इसके तहत 83 हजार 413 रुपये की राशि चेक संख्या 026090 के माध्यम से विद्युत विभाग को दी गई। इसके बावजूद, सात वर्ष बीत जाने के बाद भी हाई वोल्टेज लाइन को हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, जो विभागीय लापरवाही को उजागर करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार रियां बड़ी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही दिया गया, लेकिन मौके पर न तो कोई निरीक्षण हुआ और न ही लाइन शिफ्टिंग का काम आगे बढ़ा। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।
विद्यालय प्रशासन भी इस मामले को गंभीर मानते हुए कई बार मौखिक रूप से बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा उठा चुका है। उनका कहना है कि खेल मैदान विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का अहम हिस्सा है और यहां से हाई वोल्टेज लाइन का गुजरना किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं है। जरा-सी चूक बड़े हादसे में बदल सकती है।
मामले को लेकर सहायक अभियंता योगेंद्र यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इससे भी विभाग की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन ने प्रशासन एवं विद्युत विभाग से मांग की है कि बच्चों की जान को जोखिम में डालने वाली इस 11 केवी विद्युत लाइन को जल्द से जल्द खेल मैदान से हटाया जाए, ताकि किसी संभावित दुर्घटना से पहले ही स्थिति को संभाला जा सके।

अब देखना यह है कि सात वर्षों से लंबित इस गंभीर समस्या पर जिम्मेदार अधिकारी कब संज्ञान लेते हैं और कब लाडपुरा के बच्चों को सुरक्षित खेल मैदान मिल पाता है।
नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज/03 जनवरी 2026
