शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया नागौर जिले के गांवों का निरीक्षण | स्वच्छता व्यवस्था पर दिए निर्देश
नागौर, 9 नवम्बर 2025।
राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने नागौर प्रवास के दौरान डेगाना क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने गांवों में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण और सार्वजनिक स्थलों की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया तथा स्थानीय ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।

मंत्री दिलावर ने चौसली, कितलसर, लूणसरा, करड, बिटवाडिया और गूलर सहित कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों की गलियों, सार्वजनिक स्थानों और पंचायत भवनों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विस्तृत रिपोर्ट ली।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वच्छता कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवा रही है, ताकि गांवों में नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके। मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली पर नियमित निगरानी रखी जाए तथा जहां कमी दिखाई दे, वहां त्वरित सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें।
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर ग्राम पंचायत ‘स्वच्छ, सुंदर और सशक्त पंचायत’ के रूप में विकसित हो।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा, जिनमें पेयजल, सड़क निर्माण और कचरा निस्तारण जैसी स्थानीय समस्याएँ प्रमुख रहीं। इस पर मंत्री दिलावर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव की समस्या अनसुनी नहीं छोड़ी जाएगी।
मंत्री के इस दौरे से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने कहा कि मंत्री द्वारा सीधे गांवों में आकर स्थिति का जायजा लेना प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करता है।
मंत्री दिलावर ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य “गांवों को विकास और स्वच्छता के आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करना” है। उन्होंने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि स्वच्छता मिशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाए।
निरीक्षण यात्रा के अंत में मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता सप्ताह अभियान चलाएं, ताकि ग्रामीणों में जागरूकता बढ़े और सफाई को लेकर सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
डेस्क/नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज / 09 नवंबर 2025
लेखक: संवाददाता – वैभव टाइम न्यूज़
📍 Vaibhav Time News | हर दिन ताजे और सटीक समाचार
