November 15, 2025
Home » प्रधानमंत्री मोदी ने नापला (बांसवाड़ा) में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी | राजस्थान विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने नापला (बांसवाड़ा) में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी | राजस्थान विकास

0
IMG-20250925-WA0043

जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा के नापला में 42 हजार करोड़ रुपए की माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं और विकास कार्यों की सौगात राजस्थान को दी। इस मौके पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और राजस्थान इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ऊर्जा परियोजनाओं की शुरुआत एक साथ होना देश की शक्ति का प्रतीक है।

श्री मोदी ने नवरात्रि पर ऊर्जा शक्ति को नया अध्याय बताते हुए कहा कि देश के हर गाँव तक बिजली पहुंचाई गई और ढाई करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए। पीएम सूर्यघर और पीएम-कुसुम योजनाओं के तहत छतों पर सोलर पैनल और खेतों में सोलर पंप लग रहे हैं, जिससे किसानों को सस्ती बिजली मिल सके।

प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के संघर्ष और गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए मां त्रिपुर सुंदरी व माही मां को नमन किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। पीएम जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और सैकड़ों एकलव्य मॉडल विद्यालयों के माध्यम से 5 करोड़ से अधिक आदिवासियों तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।

जीएसटी में सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब रोजमर्रा के सामान पहले से सस्ते हो गए हैं। 2014 की तुलना में 100 रुपए के सामान पर 25 रुपए तक की बचत हो रही है। उन्होंने त्योहारी सीजन में स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आह्वान करते हुए “गर्व से कहो- ये स्वदेशी है” का मंत्र दिया।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। पीएम-कुसुम योजना के घटक-ए में राजस्थान अव्वल है और 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 74 हजार से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए की सौगातों के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे राजस्थान ‘विकसित भारत’ की यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 91 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं और 1.54 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही उन्होंने बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना है। 2800 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना में 700-700 मेगावाट की चार इकाइयां होंगी। इसका पहला वाणिज्यिक संचालन मई 2032 से प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *