November 14, 2025
Home » जी ब्रिलिएंट सेकेंडरी स्कूल मे बाल दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

जी ब्रिलिएंट सेकेंडरी स्कूल मे बाल दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

0
IMG-20251114-WA0400
संवाददाता/ डी डी चारण / मेड़ता सिटी : 

मेड़ता सिटी जी ब्रिलिएंट सेकेंडरी स्कूल  मे बाल दिवस चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक न्यायाधीश स्वाति शर्मा रही मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे एवं चाचा नेहरू के तेलीय चित्र पर माला एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया   न्यायाधीश स्वाति शर्मा ने बच्चों के विभिन्न वेशभूषा को देखकर बहुत ही इंस्पायर होते हुए कहा की  बाल दिवस में बच्चे अपने मन की झांकी को उतारा  इन्हें देखकर मुझे मेरे बचपन की याद आ गई और मैं अपना बचपन इन बच्चों के अंदर देख पा रही हूं सबसे बड़ा जो आज का विषय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के देशभक्त की वेशभूषा पहनकर आए और उन पर कविताएं प्रस्तुत की  जो आज के समय और परिवेश को बहुत आवश्यक है साथ ही जंक फूड, मोबाइल से दूर रहने का बच्चों ने संदेश दिया वह अपने आप में उन्नत भारत एवं विकसित भारत की ओर बढ़ने में जो जवाहर लाल नेहरू का सपना साकार हो रहा है विद्यालय परिवार विषय आज लिया गया है बहुत ही सराहनीय है और  भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी इस तरह सजोए रखे   पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई साथ ही शर्मा ने बच्चों के साथ  पारम्परिक खेल खेला चिरमी,चौकड़ी,आंख मिचौली रस्सी कूदना ,सतोलिया, चक्का दौड़ आदि प्रतियोगिता रखी गई वह भी बहुत ही सराहनीय है मेरे लिए आज का दिन जीवन का यादगार दिन रहेगा विभिन्न वेशभूषा में पंडित जवाहरलाल नेहरू लाल बहादुर शास्त्री, मीराबाई ,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, मदर टेरेसा ,किरण बेदी ,आईपीएस मृदुल सिंह ,भीमराव अंबेडकर, सुखदेव ,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, तात्या टोपे, छत्रपति शिवाजी, महाराज बाजीराव चंद्रशेखर, विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल, एपीजे अब्दुल कलाम, लेफ्टिनेंट जनरल ,डॉक्टर, टीचर्स आदि की वेशभूषा में सबको भाव विभोर कर दिया तथा विद्यालय के  व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम के प्रभारी गौरी शंकर व्यास ने बताया कि सीनियर कक्षाओं में प्रतियोगिताओं में परंपरागत खेलों का आयोजन  किया गया जिसमें रस्सा खींच प्रथम स्थान सीता टीम, मीराबाई टीम एवं अहिल्याबाई टीम  सतोलिया प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के छात्र प्रथम एवं आठवीं कक्षा के छात्र द्वितीय स्थान पर है रस्साखींच प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के विवेकानंद टीम एवं अर्जुन टीम प्रथम रही चिरमी प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम खुशी द्वितीय एवं अंजलि तृतीय स्थान पर रही रुमाल झपट्टा  प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र बोस टीम विजेता रही पहिया रेस में महिपाल प्रथम स्थान विवेक द्वितीय स्थान एवं आदिल तृतीय स्थान पर रहे लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम स्थान एवं कार्तिक द्वितीय स्थान पर रहे चौकड़ी प्रतियोगिता में मीनाक्षी वैष्णव लक्षिता सिंह एवं भूमिका सिंह प्रथम स्थान रितिका प्रियंका एवं निकिता द्वितीय स्थान पर रही रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में हर्षित प्रजापत मीनाक्षी प्रथम  ज्योति एवं सुनीता द्वितीय स्थान पर रही गड्ढे खेलना प्रतियोगिता  हिमांशी प्रथम स्थान पर रही आंख मिचौली प्रतियोगिता  प्रथम स्थान  खुशबू लक्षिता सोनी तनुश्री एवं कृतिका रही द्वितीय स्थान पर मानवी हर्षित मीनाक्षी एवं दीक्षा तृतीय स्थान पर नंदिनी अन्य प्रियांशी विजेता रही कोडा प्रतियोगिता मीनाक्षी एवं मेघना प्रथम स्थान पर रही राधिका और हर्षिता द्वितीय स्थान पर रही सभी प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं परंपरागत खेलों को बढ़ावा देते हुए विद्यालय द्वारा पुनः परंपरागत खेलों को अवगत करवाया गया  एडवोकेट बलराम बेड़ा रामकरण कोयल एवं रामनिवास भाटी अतिथि उपस्थित रहे प्रधानाचार्य सरिता पुरोहित द्वारा माला एवं साल पहना कर सम्मानित किया गया विजेता प्रतियोगिताओं को साला प्रधान व अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण भी किए गए कार्य श्रीमती सीमा चरण ने किया कार्यक्रम में जगदीश भाटी श्वेता गहलोत पूनम  सोनम पारीक प्रेरणा बिश्नोई सोनू मुकेश नायक रजत सिंह योगेश गौड़ ललित जोशी अविनाश सिरोही मनीष सारस्वत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *