January 15, 2026
IMG-20250801-WA0362

डी डी चारण /मेड़ता सिटी : मेड़ता ज्योति नगर कॉलोनीवासियों ने शुक्रवार को मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू के निवास स्थान पहुंच कर कॉलोनी में हो रहे जल भराव व निकासी को लेकर ज्ञापन सौंपा । कॉलोनी निवासी जितेंद्र सोनी ने बताया कि ज्योति नगर कॉलोनी में पानी का भराव हर वर्ष होता हे इसको लेकर कई बार जिला कलेक्टर , उपखंड अधिकारी व अधिशाषी अधिकारियों सहित कई बार ज्ञापन दिया हर बार लिपा पोती कर दी जाती हे । इस बार बारिश अत्यधिक होने के कारण कॉलोनी में पानी का भराव ज्यादा हो गया वही नगर पालिका के द्वारा अधूरा नाले के निर्माण के कारण कॉलोनी का पानी निकास नहीं हो रहा ही जिससे कॉलोनी में पानी का भराव गया वही पानींके  अधिक भराव के कारण घरों में भी सीलन आने लग गई इसको समय इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई जनहानि हो सकती हे । इसको लेकर कॉलोनी वासियों द्वारा कलरू जाकर मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू के निवास स्थान जाकर पानी के निकासी व नाले के निर्माण को पूर्ण करने को लेकर ज्ञापन दिया गया । जिससे मेड़ता विधायक कलरू ने आश्वासन देते हुए कहा कि मौका मुआवना करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी । ओर ईओ श्रवण चौधरी को दूरभाष से वार्ता कर कॉलोनी की उचित मांग को लेकर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए। । विधायक ने कराई तुरंत कार्यवाही : ज्योति नगर कॉलोनीवासियों ने विधायक को सुबह ज्ञापन दिया तो विधायक ने तुरंत कार्यवाही करवाते हुए मौका स्वयं मौका स्थल ज्योतिनगर कॉलोनी पहुंचे मेड़ता उपखंड अधिकारी पूनम चोयल , मेड़ता अधिशाषी अधिकारी श्रवण राम चौधरी , विकास बुडदक , सरफराज अंसारी , अनिल चौधरी , रामावतार अग्रवाल  सहित पूरी नगरपालिका टीम के साथ मौका मुवायना किया और पानी निकासी को लेकर जेसीबी मंगवा कर पानी निकासी की कार्यवाही करवाई वही विधायक ने ईओ चौधरी को निर्देश देते हुवे कहा कोनोली में जो भी खाली प्लॉट हे उनके मालिकों को नोटिस जारी कर खाली प्लॉट में भर्ती भरवाने के निर्देश दिए । ज्योति नगर कॉलोनी की महिलाएं ने उपखंड अधिकारी चोयल ने उचित कार्यवाही की मांग की तो मेड़ता उपखंड अधिकारी पूनम चोयल ने बताया कि कालोनी वासी विधायक कलरू व मुझे ज्ञापन दिया जिससे लेकर उचित कार्यवाही हेतु मौका मुआयना किया और पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुवे अधूरे नाले के निर्माण कार्य सहित कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर पार्षद विजयराज सांखला , पारस सोनी , भगवती लाल टेलर , मनोहर लाल प्रजापत ,श्याम सुंदर सिखवाल , निर्मल सिखवाल ,भंवर लाल सोनी , महेंद्र सिंह ,  मनोज सोनी , श्रवण सिंह ,प्रकाश , पुरुषोत्तम , जितेंद्र सेनी , कैलाश सोनी , अम्बा लाला , छोटू राम दाधीच , गोविंद , प्रकाश , ओम प्रकाश सोनी , महेंद्र टेलर सहित कॉलोनी वासी पुरुष व महिलाएं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण
All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण