November 15, 2025
Home » 521वीं मीरां जयंती पर मेड़ता पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ।

521वीं मीरां जयंती पर मेड़ता पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ।

0
IMG-20250803-WA0027
नागौर, 03 अगस्त। मीरां नगरी मेड़ता सिटी में आयोजित 521 वें मीरां जयंती महोत्सव में रविवार को प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने भक्त शिरोमणि मीरां बाई व भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने मीरां बाई और ठाकुर जी रजत रेवाड़ी के समक्ष चल रही खड़ी सप्ताह भजन कीर्तन में भाग लेते हुए महिलाओं के भक्तिमय वातावरण में नृत्य किया तथा वहां उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके बाद मीरां स्मारक में आयोजित मीरां जयंती महोत्सव में आमसभा को संबोधित भी किया।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार, खींवसर विधायक रेवंत राम  डांगा, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, पालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी, मीरां महोत्सव समिति अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, सचिव रवि प्रकाश कमेडिया व मीरां जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने माला व साफा पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर व मीरां बाई की मूर्ति भेट कर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन में मेड़ता से लगाव का जिक्र किया। उन्होंने सांसद रहते हुए किए गए दौरों और जनता के सहयोग आदि बारे में कहा। इस दौरान उन्होंने मेड़ता कॉरिडोर और केंद्रीय योजनाओं में सर्किट हाउस के विकास का आश्वासन दिया। उन्होंने मेड़ता सब्जी मंडी हेतु सीमेंट की छत सहित विकास कार्य करवाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा पूर्व बजट में की गई घोषणा के कार्यों को लेकर विधायक लक्ष्मणराम कलरू से जानकारी ली। साथ ही कहा कि आगामी बजट में मेड़ता सहित प्रदेश के धार्मिक, पर्यटक, लोक देवता स्थल स्मारकों के लिए विशेष घोषणा की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने मेड़ता उपखंड कार्यकालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान
मंत्री मंजू बाघमार, खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, उपजिला प्रमुख शोभाराम जयपाल आदि मौजूद रहे।
*मेड़ता की धरती पर आना गौरवान्वित करता है -उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी*
अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आपने मुझे मीरां जयंती महोत्सव समारोह में आने का अवसर दिया। उसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। मुझे आप लोगों के बीच आना तथा आप लोगों के काम करने पर गर्व होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी‌ है, उसमें राजसमंद संसदीय क्षेत्र की जनता का विशेष योगदान है। आप से बहुत कुछ सीखकर अनुभव भी लिया। वो पांच साल मुझे हमेशा याद रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने दोनों विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों मेहनती है, अक्सर जनता का काम लेकर मेरे पास आते रहते है। क्षेत्र में हजारों करोड़ के कार्य करवा रहे हैं और आगे भी करवाएंगे। आप लोगों के काम के लिए हमेशा चिंता करते है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है और हमारे देश में बहुत काम हुआ है। डबल इंजन की सरकार आ चुकी है। सरकार का उद्देश्य है कि सबको एक साथ लेकर चलना है। जिसमें हमारे राजस्थान को विकसित बनाने के उद्देश्य को हम सबको मिलकर पूरा करना है।
ये मीरां बाई की धरती है। यहां मैं बहुत गर्व से कह सकती हूं कि मीरां बाई पैनारोमा नवीनीकरण और विस्तार हेतु केंद्र सरकार को पत्र भेजा जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने भी आश्वासन दिया कि यहां केंद्र सरकार की अच्छी योजना लेकर बहुत बड़ा काम होने वाला है तथा बहुत बड़ा पैनोरमा बनने वाला है। उन्होंने कहा कि मेड़ता पुष्कर रेल लाइन को लेकर कार्य चल रहा है, जल्द ही यहां के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि मिलकर इस कार्य को धरातल पर लाएंगे। बहुत जल्दी काम शुरू होने वाला है।
सड़कों को लेकर कहा कि राजस्थान में इतनी सड़कें पहले कभी नहीं बनी। सड़के तो बनेगी और गुणवत्तापूर्ण बनेगी। हमारी सरकार क्वाल्टी और गुणवत्ता का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *