November 15, 2025
Home » नागौर नगर परिषद में सेवा शिविर आयोजित – आमजन को योजनाओं का लाभ

नागौर नगर परिषद में सेवा शिविर आयोजित – आमजन को योजनाओं का लाभ

0
IMG-20250920-WA0021

नागौर, 20 सितम्बर 2025।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार “सेवा शिविर 2025” के तहत नगर परिषद, नागौर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। शिविर में विद्युत, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, श्रम, नगर परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित कई विभागों ने भागीदारी की।

मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति मिर्धा का संबोधन

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा डॉ. ज्योति मिर्धा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से सरकार की प्राथमिकता आमजन तक सीधे योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे शिविर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

विभिन्न योजनाओं के प्रकरणों का निस्तारण

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनापेंशन योजनाएंउज्ज्वला योजनारोजगार कार्डखाद्य सुरक्षा योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
बड़ी संख्या में लाभार्थियों को प्रमाण पत्रस्वीकृति पत्र एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित दस्तावेज मौके पर ही प्रदान किए गए।

आर्थिक सहायता और विभागीय सहयोग

शिविर के दौरान जरूरतमंद नागरिकों को 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता के प्रकरण भी वितरित किए गए। नगर परिषद की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग किया।

नगर परिषद अध्यक्ष का संदेश

नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि सेवा शिविरों से शहर के नागरिकों को अपने ही क्षेत्र में सभी विभागों की योजनाओं का लाभ एक साथ मिल रहा है। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील भी की।

बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अशोक बंसल, पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। शिविर का माहौल सकारात्मक और सेवा भावना से ओत-प्रोत रहा।

सेवा शिविर: सरकार की प्राथमिकता

सेवा शिविर के माध्यम से सरकार नागरिकों को समय पर योजनाओं का लाभ देने के लिए कटिबद्ध है। यह पहल न केवल पारदर्शिता बढ़ा रही है, बल्कि आमजन को अपने अधिकारों और योजनाओं की जानकारी भी दे रही है।

संवाददाता/नितिन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *