November 15, 2025
Home » नेशनल ट्रायल चैंपियनशिप 2025 में मेड़ता के स्केटर्स की बड़ी जीत

नेशनल ट्रायल चैंपियनशिप 2025 में मेड़ता के स्केटर्स की बड़ी जीत

0
IMG-20251027-WA0146

संवाददाता/डी.डी. चारण / मेड़ता सिटी:

राजस्थान रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल ट्रायल चैंपियनशिप 2025 में मेड़ता सिटी के स्केटर्स ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। 24 से 26 अक्टूबर तक उदयपुर में हुई इस चैंपियनशिप में मेड़ता के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न सिर्फ चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि पूरे नागौर जिले और मीरां नगरी का नाम भी रोशन किया।

🌟 मेड़ता के पांच स्केटर्स का नेशनल टीम में चयन

इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर वैशाली दाधीच, दीक्षित दाधीच, दिव्यांशु दाधीच, कृतिका दाधीच और अनिल रियाड़ का चयन आगामी नेशनल चैंपियनशिप विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के लिए किया गया है। ये सभी स्केटर्स दिसंबर माह में राजस्थान की ओर से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

👏 प्रशिक्षक और टीम की मेहनत रंग लाई

मेड़ता सिटी के स्केटर्स को यह सफलता उनके कोच भागीरथ पूनिया के सान्निध्य और मार्गदर्शन से मिली। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “मेड़ता के ये युवा खिलाड़ी आने वाली विश्व चैंपियनशिप 2026 में भारत का नाम रोशन करेंगे।”
टीम के कोच अशोक दाधीच रिणवा, प्रभारी हुक्माराम घटिलाला और रामकिशोर तंवर ने भी खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व जताया।

🎉 मेड़ता पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

चैंपियनशिप से लौटने पर खिलाड़ियों का मेड़ता में भव्य स्वागत हुआ। स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और खेलप्रेमियों ने स्केटर्स को फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लक्षित प्रजापत, सुमेर, भावित और प्रमोद सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

🗣️ स्थानीय गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। जिनमें सी.पी. मण्डा, श्यामसुंदर जांगिड़, राजेन्द्र जांगिड़ (डेगाना), रामकिशोर भादू, कमल शर्मा, ओमप्रकाश डुकिया (शारीरिक शिक्षक), चन्द्रभान सिंह धोलेराव, वाणीश्री मण्डा, अनुष्का, वेदिका सिंह, आयुश्री शर्मा, प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह फड़ौदा, प्रधानाचार्य रामअवतार बेड़ा, प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट बलराम बेड़ा, सुरेश तिवारी, विजय कुमार दाधीच, सुरेन्द्र सिंह देवड़ा, ओमप्रकाश विश्नोई, ओमप्रकाश कुमावत, सोहनलाल विश्नोई, प्रधानाचार्य भीखाराम अजनबी, राजबहादुर, ओमप्रकाश रियाड़, गजराज जांगिड़, सतपाल सिंह चौधरी, योगेश टाक सहित अनेक लोग शामिल रहे।

🥇 मेड़ता में खेल संस्कृति को नई दिशा

कोच अशोक दाधीच ने बताया कि इस उपलब्धि में स्थानीय प्रशिक्षक भागीरथ पूनिया का योगदान सराहनीय रहा। मेड़ता में स्केटिंग खेल को नई पहचान मिल रही है, और आने वाले समय में यह शहर राज्य का प्रमुख स्केटिंग हब बनने की क्षमता रखता है।

एडिटर/नितिन सिंह/27 अक्टूबर 2025/मेड़ता सिटी/नागौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *