मेड़ता सिटी: जैतारण चौकी सिद्धि विनायक मंदिर में धूमधाम से नवरात्र महोत्सव
डी.डी. चारण की रिपोर्ट / मेड़ता सिटी
मेड़ता सिटी। जैतारण चौकी स्थित सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्र नवयुवक मंडल, जैतारण चौकी के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिल रही है। मथुरा, वृंदावन और जोधपुर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार रात को बजरंग बली, बाबा रामदेव और भोमिया जी की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। इन झांकियों के बीच भक्ति गीतों और भजनों की सुरमयी प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं, नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने गरबा नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नवरात्र नवयुवक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र टेलर ने बताया कि सिद्धि विनायक मंदिर, जैतारण चौकी पर 21 फीट ऊंचाई पर माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन का लाभ उठा रहे हैं। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के सचिव सुनील पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र महोत्सव में बाहुबली बजरंग बली, बाबा रामदेव सहित कई अन्य झांकियां सजाई गई हैं। इसके साथ ही सिमरन, उर्मिला, कुसुम, टीना, लक्षिता, निहारिका और अरिहंत जैन जैसे कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
आगामी दिनों में भी महोत्सव में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। 27 सितंबर की रात को विशाला भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक अनिल सेन, पूजा जांगिड़ और ललित लहरिया अपनी भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। वहीं, 30 सितंबर को महाराज रमण राम जी द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु और समाजसेवी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। पाबूराम सांखला, रामप्रसाद दाधीच, सुगनचंद माली, बी.एल. टेलर, सुरेश वैष्णव, लक्ष्मण सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश निंबावत, सुमेर सेनी, रमेश जांगिड़, हिम्मत सिंह, सुनील पलड़िया, श्याम सांखला, हिम्मत सांखला, कालू गहलोत, जितेंद्र गहलोत, गणेश गहलोत सहित अनेक श्रद्धालु आयोजन को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं।
महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालु माता रानी के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं। गरबा नृत्य, भजनों और धार्मिक अनुष्ठानों की गूंज से सिद्धि विनायक मंदिर का वातावरण भक्तिरस में डूबा हुआ है।
संपूर्ण नवरात्र महोत्सव में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकारों की भागीदारी ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया है। श्रद्धालु परिवार सहित यहां पहुंचकर भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक समन्वय के इस अद्भुत संगम का आनंद ले रहे हैं।
