Breaking
30 Apr 2025, Wed

NEET UG 2025: नागौर में 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

नागौर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 जिला मुख्यालय पर 10 केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। इसे लेकर केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू हो जायेगा। वहीं दोपहर 01:30 बजे के बाद प्रवेश निषेध रहेगा। ऐसे में नीट की परीक्षा को सुचारू, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त आयोजित करने को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधिकारी, केंद्राधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने नीट परीक्षा आयोजन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएं तथा किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था और सतत निगरानी के अलावा प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच और पहचान पत्र का अनिवार्य सत्यापन करें। परीक्षा केंद्रों के निर्धारित दायरे में भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करना समेत मेडिकल और आपातकालीन सुविधाओं की उपलब्धता तथा परीक्षा की गोपनीयता और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित एसओपी के अनुरूप परीक्षा का संचालन हो, किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं करें, इसे लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र के अलावा परीक्षा पूर्व में भी आसपास के वातावरण, घटनाओं और संदिग्ध गतिविधियों पर भी सख्त निगरानी रखी जाएं। उन्होने प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वीक्षकों व परीक्षार्थियों की समय पर रिपोर्टिंग, सुगम प्रवेश, परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नहीं हो। संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयासों से जिले में नीट परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश दिए। 
*प्रवेश पत्र व ओएमआर भी होगी जमा*
नीट परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व ओमआर शीट के साथ उसकी कार्बन कॉपी भी केंद्र में ही जमा होगी। जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष सावधानी बरतें। जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सरकार की मंशानुरूप परीक्षा को प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी केंद्राधीक्षक वीक्षकों को विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित भी करें। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा बायोमेट्रिक से ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर फोटो युक्त पहचान पत्र व प्रवेश पत्र तथा दो फोटो के साथ ही प्रवेश ले पाएंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों को पेन भी परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षार्थी अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल लेकर आ सकते हैं। साथ ही प्रवेश पत्र पर निश्चित स्थान पर पासपोर्ट और पोस्टकार्ड साइज के फोटो लगा होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश व मोबाइल पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेपर वितरण में आवश्यक सावधानी बरतने एवं केंद्र पर पुलिस व होमगार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को प्रवेश देने से पूर्व उनकी आईडी व प्रवेश पत्र की गहनता से जांच करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं ओएमआर शीट तथा उसकी कार्बन कॉपी वीक्षक को सौंपनी होगी।
पुलिस अधिकारी नूर मोहम्मद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे। परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र व स्वयं के फोटो के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश लेंगे, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्टेशनरी, ऑर्नामेंटस आदि लेकर नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि 480 से कम परीक्षार्थियों वाले केंद्रों पर 6 पुलिस के जवान व एक ड्यूटी इंचार्ज तथा 480 से ज्यादा परीक्षार्थियों की संख्या पर 10 पुलिस के जवान व एक ड्यूटी इंचार्ज तैनात रहेंगे, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।

By VBT NEWS

हमारी वेबसाइट वैभव टाइम्स न्यूज हिंदी समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को ताजगी से भरी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम हर दिन आपके लिए ताजे और सटीक समाचार लेकर आते हैं, ताकि आप हमेशा ताजातरीन घटनाओं से अपडेट रह सकें। हमारा मिशन है लोगों को निष्पक्ष, प्रामाणिक और विविध दृष्टिकोण से समाचार देना।हमारा कंटेंट राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, व्यापार, विज्ञान, और तकनीकी क्षेत्र समेत हर विषय पर विस्तृत और गहरी जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *