November 14, 2025
Home » नागौर सभापति नीतू तोलावत का सम्मान | श्री गुरुकृपा जन हित सेवा संस्थान

नागौर सभापति नीतू तोलावत का सम्मान | श्री गुरुकृपा जन हित सेवा संस्थान

0
IMG-20251114-WA0032
मेड़ता सिटी। समाज में मानव कल्याण एवं जनसेवा की भावना को बढ़ावा देने हेतु सामाजिक संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में मेड़ता सिटी स्थित श्री गुरुकृपा जन हित सेवा संस्थान द्वारा नागौर नगर परिषद सभापति नीतू तोलावत का शुक्रवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान संस्थान पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
संस्थान के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने बताया कि मुलाकात के दौरान सभापति नीतू तोलावत ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संस्थान द्वारा अब तक किए गए पर्यावरण संरक्षण, शैक्षिक सहयोग, जरूरतमंद परिवारों की सहायता, स्वास्थ्य शिविर, तथा अन्य सामाजिक कल्याणकारी पहलों को बारीकी से समझा।
तोलावत ने संस्थान की सक्रियता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बदलाव लाने की शुरुआत ऐसे ही स्वयंसेवी संगठनों से होती है।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों के अनुसार सभापति ने संस्थान को भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाजहित कार्यों में सरकार और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है, और इस दिशा में संस्थान उत्कृष्ट योगदान दे रहा है।
तोलावत ने कहा कि—
> “मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। श्री गुरुकृपा जन हित सेवा संस्थान जिस निस्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य कर रहा है, वह प्रेरणादायक है। पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में संस्थान का योगदान अनुकरणीय है।”
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को और व्यापक स्तर पर बढ़ाना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
सम्मान समारोह के अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे—
समिति अध्यक्ष कैलाश जांगिड़
उपाध्यक्ष श्याम बोराणा
नागौर जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी
संस्थान सह सचिव डी. डी. चारण
भाजपा नेता कपिल तोलावत
प्रेमसुख जांगिड़, राहुल कछावा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि
सभी ने संस्थान की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाने, जरूरतमंदों तक सहयोग पहुंचाने और जनहित कार्यों को गति देने में ऐसे संगठनों की अहम भूमिका रहती है।
संस्थान की ओर से निरंतर सेवा का संकल्प
अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने बताया कि संस्थान आने वाले समय में भी जनहित कार्यों का विस्तार करेगा, जिसमें स्वच्छता अभियान, पेड़-पौधों का रोपण, वंचित बच्चों की शिक्षा सहायता, तथा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *