संवाददाता/नितिन सिंह | थांवला (नागौर)
थांवला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH-58) पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुड्डा जगमलोता और टेहला ग्राम के बीच एक होटल के सामने सुबह करीब 5 बजे जयपुर से बालोतरा की ओर जा रही एक ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कार में सवार 10 लोगों में से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान अमन (21) निवासी मुंबई और देव (22) निवासी जालंधर के रूप में हुई है। दोनों युवक एक डांस इवेंट कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं। हादसे में श्रुति चौहान (24) निवासी मुंबई, विजय उर्फ अमन (23) निवासी पालड़ी (जयपुर) और रोहित (24) निवासी मुंबई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया है। वहीं विनय, स्नेहल, संजना, चंचल और वाहन चालक कृष्णा को मामूली चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि ईको गाड़ी में सवार सभी लोग एक डांस इवेंट कंपनी के सदस्य थे और बालोतरा में आयोजित एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुबह के समय वाहन चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईको कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही थांवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अजमेर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया और वाहन को थाने भिजवा दिया गया।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के थांवला पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव उन्हें सौंपे जाएंगे। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन गहरे सदमे में हैं।
थांवला पुलिस ने बताया कि थाने में मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान वाहन चालक पर्याप्त आराम लेकर ही वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
