नागौर। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन नीलकंठ के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला स्पेशल टीम नागौर एवं थाना थांवला तथा पादूकलां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 30 किलो 865 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई नागौर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (आईपीएस) द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में की गई। पूरे ऑपरेशन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी एवं वृत्ताधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल (डेगाना) के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
नाकाबंदी के दौरान हुई बड़ी बरामदगी
जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टीम नागौर को मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर थाना पादूकलां के थानाधिकारी उमाशंकर तथा थाना थांवला के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा ग्राम थांवला स्थित भेरूंदा रोड पर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस ने मौके से जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें
गिरधारी लाल पुत्र उगमाराम, जाति बावरी, उम्र 39 वर्ष, निवासी पीह, पुलिस थाना थांवला, जिला डीडवाना–कुचामन
खेमाराम पुत्र नन्दकिशोर, जाति सांसी, उम्र 25 वर्ष, निवासी गुलर, पुलिस थाना बडू, जिला डीडवाना–कुचामन
शामिल हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ का कुल वजन 30 किलो 865 ग्राम पाया गया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
इस संबंध में थाना थांवला में प्रकरण संख्या 03/2026, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच थाना मेड़तारोड़ के थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है और गांजा कहां से लाया गया तथा कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरी कार्रवाई में थाना थांवला, थाना पादूकलां एवं जिला स्पेशल टीम नागौर के अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन नीलकंठ के तहत जिले में आगे भी लगातार सघन अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नितिन सिंह / वीबीटी न्यूज
दिनांक: 07 जनवरी 2026
