
नागौर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने नागौर जिले के लाखों किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। किसानों की आर्थिक मजबूती के उद्देश्य से शुरू की गई इस ऐतिहासिक योजना की 20वीं किश्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त 2025, शनिवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। यह आयोजन देशभर में सीधे प्रसारण के माध्यम से दिखाया जाएगा, जिसमें नागौर जिले को भी वीसी के माध्यम से जोड़ा जाएगा ।

नागौर का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद टाउन हॉल, नागौर में आयोजित किया जाएगा, जहां सैकड़ों किसान लाभार्थी योजना वह उसकी उपलब्धियां का लाभ उठाएंगे ।
*नागौर जिले में योजना की उपलब्धियाँ:*
नागौर के भू अभिलेख निरीक्षक, रामपाल बसवाणा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को 1 वर्ष में तीन बराबर किस्तों में कुल ₹6,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिससे किसने की कृषि निवेश, बीज, उर्वरक एवं अन्य कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। योजना के तहत संपूर्ण नागौर जिले में अब तक 207341 काश्ताकारों की आधार सीडिंग, लेंड सीडिंग व डीबीटी इनेबल एवं ईकेवासी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, इन सभी पात्र किसानों को आगामी 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का लाभ प्राप्त होगा, इससे पहले हस्तांतरित की गई 19वीं किश्त में जिले के 206057 किसान लाभान्वित हुए थे
*कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की सराहनीय भूमिका:*
नागौर जिले में योजना की प्रभावी क्रियान्विति के पीछे कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की सक्रिय निगरानी और समर्पित नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने न केवल समय पर किश्तों के भुगतान को सुनिश्चित किया, बल्कि ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चला कर यह भी सुनिश्चित किया कि अधिक से अधिक पात्र किसानों का योजना मे पंजीकरण हो । उनके नेतृत्व में नियमित रूप से विकास अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आ रही किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया गया और जिले का कोई भी किसान योजना से वंचित नहीं रहा ।
वर्तमान में यह योजना भारत के किसानों की आत्मनिर्भरता और सम्मान का प्रतीक बन चुकी है। नागौर जिले की उत्कृष्ट प्रगति इस बात का प्रमाण है कि यदि प्रशासन और जनता के बीच तालमेल हो तो कोई भी योजना ज़मीनी स्तर तक सफलतापूर्वक पहुँच सकती है।
आगामी शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में नागौर जिले के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, किसान नेता एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी किसान उपस्थित रहेंगे।