राजसमंद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र राजसमंद में ग्रामीण सड़क नेटवर्क को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। इस योजना के तहत 14.35 किलोमीटर लंबाई की कुल आठ सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 9.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इन सड़क कार्यों से क्षेत्र की आठ बसावटों को सीधा सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे ग्रामीण जीवन में आवागमन के साथ-साथ विकास की गति भी तेज होगी।
इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि पीएमजीएसवाय-IV, बैच-1 (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत स्वीकृत ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर सड़कें शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के अवसरों तक पहुंच को आसान बनाती हैं। किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, वहीं विद्यार्थियों और मरीजों को भी समय पर गंतव्य तक पहुंचने में राहत मिलेगी।
सांसद मेवाड़ ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का यह स्पष्ट उदाहरण है।
सांसद को प्राप्त पत्र में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएमजीएसवाय के तहत स्वीकृत ये सड़कें केवल आवागमन को ही नहीं सुधारेंगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी नई दिशा देंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन कार्यों का निर्माण तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जाना आवश्यक है, ताकि इनका लाभ आमजन को दीर्घकाल तक मिल सके।
पत्र में यह भी आग्रह किया गया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद राज्य स्तर पर आवश्यक मार्गदर्शन और समन्वय सुनिश्चित करें, जिससे निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की देरी या गुणवत्ता से समझौता न हो। सांसद मेवाड़ ने आश्वासन दिया कि वे संबंधित विभागों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखेंगी और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगी।
पीएमजीएसवाय के अंतर्गत राजसमंद संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत सड़क कार्य:
L021-NH-158 से जवानगढ़ तक
L023-रूप नगर-गणेशपुरा रोड से थोथी फूल सागर तक
L021-LR-01 रामदेव नगर से बन्ना की नदी तक
L021-रघुनाथपुरा-मोदी-मोरियां-सनेडिया रोड से कास्वों की ढाणी तक
L023-NH-58 से माला विश्नोईयों की ढाणी तक
L026-पोह धाम से मोहन राम राड़ की ढाणी तक
L079-पूंडलू से रायको की ढाणी तक
L021-आमेट गोमती चौराहा मार्ग से उदा गुरा तक
सांसद ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से जेतारण, मेड़ता, डेगाना विधानसभा क्षेत्रों तथा राजसमंद जिले के ग्रामीण अंचलों में विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पीएमजीएसवाय के अंतर्गत आने वाले ये प्रोजेक्ट्स “सड़क से समृद्धि” के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और ग्रामीण जनता के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव ।
नितिन सिंह/ वीबीटी न्यूज/30 दिसंबर 2025
