November 15, 2025
Home » राज्य नोडल अधिकारी रामचन्द्र सैनी ने नागौर जिले के ग्रामों में स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया

राज्य नोडल अधिकारी रामचन्द्र सैनी ने नागौर जिले के ग्रामों में स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया

0
IMG-20251030-WA0024
नागौर ,30 अक्टूबर/29 व 30 अक्तूबर 2025 को दो दिवसीय राज्य स्तर के टीम रामचन्द्र सैनी (सहायक आयुक्त जयपुर ) , स्टेड नोडल अधिकारी द्वारा पँचायत समिति भेरुन्दा के ग्राम पंचायत निम्बोला बिस्वा में औचक निरीक्षण किया व रात्रि विश्राम किया गया जिसमे ग्राम पंचायत निम्बोला बिस्वा के समस्त राजस्व गांव में ग्राम में स्वच्छता आइटमो  (घर घर कचरा संग्रहण ,नाली व सड़क साफ सफाई ,CSC  सामुदायिक शौचालय सफाई व्यवस्था ) साफ सफाई व्यवस्था   निरीक्षण किया गया।  सोख्ता गड्डा , सड़क व नाली की सफाई  व्यवस्था का निरीक्षण किया है ।
ग्राम पंचायत थांवला में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया व साथ ही टोकन  कटवाकर सुबह का भोजन किया गया ।    
ग्राम पंचायत मोड़ी कला में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । जिसमे 
आज दिनांक 29 व 30 अक्टूबर 2025 को रामचन्द्र  सैनी  ,सहायक आयुक्त राज्य नोडल  प्रभारी अधिकारी, जिला नागौर, निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा  , पंचायत समिति भेरुन्दा, ग्राम पंचायत निम्बोला बिस्वा, मोड़ी कला , थांवला , भेरुन्दा पंचायत समिति भेरुन्दा जिला नागौर    की सफाई व्यवस्था का औचक  निरीक्षण किया  ग्राम पंचायत भेरुन्दा के सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सामुदायिक शौचालय)  में  गंदगी के ढेर पड़े व उसके आस पास कचरे के ढेर  पड़े मिले व CSC में दुर्गंध आ रही है पँचायत समिति मुख्यालय से 100 मिटर दूरी पर सामुदायिक शोचालय   के हालात खराब है एवं *जिसमे भेरुन्दा व निम्बोला बिस्वा ग्राम पंचायत के  ग्राम विकास अधिकारियों को 17 सीसीए की कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए* ।   ग्राम पंचायत  के विभिन्न वार्डों मोहल्ले में भ्रमण कर की सफाई कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ  स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के कम्पोनेंट सौखता गड्डा, मैजिक पिट, कम्पोस्ट पिट के रख ऱखाव , सामुदायिक स्वच्छता परिसर , पिंक शोचालय की साफ सफाई व रख ऱखाव पर  के उद्देश्य और लाभ के बारे में ग्रामीण जन को एडवोकेसी की । ग्राम विकास अधिकारी  व  उपसरपंच व उपस्थित वार्ड पंचों, संवेदक के प्रतिनिधि और  सफाई कार्मिकों को सफाई व्यवस्था को नियमित व प्रभावी  निगरानी व पर्यवेक्षण करने के मौके पर निर्देश प्रदान किये । स्वच्छता  ही सेवा पखवाड़ा में विशेष प्रयास कर विभिन्न दिवस पर निर्धारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामों में दृश्यमान स्वच्छता स्थापित करने की आवश्यकता हेतु अवगत करवाया|
इस दौरान  सहदेव राम जिला परियोजना समन्वयक जिला परिषद नागौर  ,  पँचायत समिति भेरुन्दा के सहायक अभियंता परसराम बेड़ा , अतिरिक्त विकास अधिकारी नन्दलाल टाक, रामस्वरूप गढ़वाल , व ग्राम पंचायत के कार्मिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *