राज्य नोडल अधिकारी रामचन्द्र सैनी ने नागौर जिले के ग्रामों में स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया
नागौर ,30 अक्टूबर/29 व 30 अक्तूबर 2025 को दो दिवसीय राज्य स्तर के टीम रामचन्द्र सैनी (सहायक आयुक्त जयपुर ) , स्टेड नोडल अधिकारी द्वारा पँचायत समिति भेरुन्दा के ग्राम पंचायत निम्बोला बिस्वा में औचक निरीक्षण किया व रात्रि विश्राम किया गया जिसमे ग्राम पंचायत निम्बोला बिस्वा के समस्त राजस्व गांव में ग्राम में स्वच्छता आइटमो (घर घर कचरा संग्रहण ,नाली व सड़क साफ सफाई ,CSC सामुदायिक शौचालय सफाई व्यवस्था ) साफ सफाई व्यवस्था निरीक्षण किया गया। सोख्ता गड्डा , सड़क व नाली की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया है ।

ग्राम पंचायत थांवला में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया व साथ ही टोकन कटवाकर सुबह का भोजन किया गया ।
ग्राम पंचायत मोड़ी कला में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । जिसमे
आज दिनांक 29 व 30 अक्टूबर 2025 को रामचन्द्र सैनी ,सहायक आयुक्त राज्य नोडल प्रभारी अधिकारी, जिला नागौर, निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा , पंचायत समिति भेरुन्दा, ग्राम पंचायत निम्बोला बिस्वा, मोड़ी कला , थांवला , भेरुन्दा पंचायत समिति भेरुन्दा जिला नागौर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया ग्राम पंचायत भेरुन्दा के सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सामुदायिक शौचालय) में गंदगी के ढेर पड़े व उसके आस पास कचरे के ढेर पड़े मिले व CSC में दुर्गंध आ रही है पँचायत समिति मुख्यालय से 100 मिटर दूरी पर सामुदायिक शोचालय के हालात खराब है एवं *जिसमे भेरुन्दा व निम्बोला बिस्वा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों को 17 सीसीए की कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए* । ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों मोहल्ले में भ्रमण कर की सफाई कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के कम्पोनेंट सौखता गड्डा, मैजिक पिट, कम्पोस्ट पिट के रख ऱखाव , सामुदायिक स्वच्छता परिसर , पिंक शोचालय की साफ सफाई व रख ऱखाव पर के उद्देश्य और लाभ के बारे में ग्रामीण जन को एडवोकेसी की । ग्राम विकास अधिकारी व उपसरपंच व उपस्थित वार्ड पंचों, संवेदक के प्रतिनिधि और सफाई कार्मिकों को सफाई व्यवस्था को नियमित व प्रभावी निगरानी व पर्यवेक्षण करने के मौके पर निर्देश प्रदान किये । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में विशेष प्रयास कर विभिन्न दिवस पर निर्धारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामों में दृश्यमान स्वच्छता स्थापित करने की आवश्यकता हेतु अवगत करवाया|

इस दौरान सहदेव राम जिला परियोजना समन्वयक जिला परिषद नागौर , पँचायत समिति भेरुन्दा के सहायक अभियंता परसराम बेड़ा , अतिरिक्त विकास अधिकारी नन्दलाल टाक, रामस्वरूप गढ़वाल , व ग्राम पंचायत के कार्मिक उपस्थित रहे ।
