रियांबड़ी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रियांबड़ी में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब सिटी प्रेस क्लब सोसायटी रियांबड़ी के संयुक्त तत्वाधान में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों और ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति ने माहौल को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच मानक चंद पाराशर, पूर्व सरपंच संपत राज भाटी, पीटीआई राजेंद्र टेलर, पार्षद प्रतिनिधि मंगलाराम सामरिया मौजूद रहे। इनके साथ पीएम श्री बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विशेष प्रस्तुति देकर समारोह में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में विष्णु वैष्णव, भगवान सिंह राजपूत, सज्जन सिंह राजपूत, क्लब के राकेश सेन, राजेंद्र राठी, पार्षद प्रतिनिधि इस्लाम सिपाही, उमर मोहम्मद, मनोहर सिसोदिया, ओम प्रकाश सोनी, दिवाकर सोलंकी, सोनू जांगिड़, महादेव टेंट हाउस, रामचंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सुबह निर्धारित समय पर सभी अतिथि और ग्रामवासी मुख्य स्थल पर एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जहां सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। आसमान में लहराते तिरंगे को देखकर लोगों की आंखों में गर्व और भावनाओं की चमक साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर संत महापुरुषों की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक पवित्र एवं प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में एकता, भाईचारे और देश सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने देशभक्ति के नारे लगाए — “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, और “जय हिंद” के गगनभेदी घोष से वातावरण गूंज उठा।
आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों और आमजन के लिए नाश्ता, मिठाई एवं चाय की विशेष व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने मिलकर आनंद लिया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक जयघोष के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि इसने उपस्थित हर व्यक्ति के हृदय में देशभक्ति की नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया। रियांबड़ी में आयोजित यह ध्वजारोहण कार्यक्रम आने वाले वर्षों के लिए एक यादगार उदाहरण बन गया।