रियांबड़ी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई , पटवारी 9,500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ।
नागौर जिले के रियांबड़ी तहसील क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) नागौर इकाई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भंवाल पटवार मंडल के पटवारी सुरेश कुमार मेघवाल को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी मुख्यालय, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कुमार कयाल के सुपरविजन में की गई।
शिकायत से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी कमलेश ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पैतृक कृषि भूमि के आपसी बंटवारे की तरमीम (दस्तावेजी कार्यवाही) कराने के एवज में संबंधित पटवारी द्वारा 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसीबी ने 29 अगस्त को सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की। इस सत्यापन में रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया।
इसके बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देने का निर्णय लिया। आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी नागौर) श्रीमती कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने जाल बिछाया।
रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी
कार्रवाई के दौरान परिवादी से पटवारी ने कुल 10,000 रुपए में से 9,500 रुपए रिश्वत के रूप में स्वीकार किए। परिवादी के आग्रह पर 500 रुपए उसे वापस लौटा दिए गए। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से 9,500 रुपए की नकदी बरामद की।
आगे की कार्रवाई
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह जमीन से संबंधित कार्यों में लोगों से अवैध वसूली करता था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के अन्य मामलों में संलिप्त होने की भी जांच की जाएगी। साथ ही उससे यह भी पता लगाया जा रहा है कि किन-किन प्रकरणों में उसने अब तक अवैध लेनदेन किए हैं।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सक्रियता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आमजन का मानना है कि इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से सरकारी कर्मचारियों में भय का माहौल बनेगा और आम लोगों को राहत मिलेगी।
एडिटर/नितिन सिंह
