November 15, 2025
Home » रूमा देवी संग’ महिला सशक्तिकरण संवाद नागौर में आयोजित

रूमा देवी संग’ महिला सशक्तिकरण संवाद नागौर में आयोजित

0
IMG-20251110-WA0022
नागौर ।* राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और रूमा देवी फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से सोमवार को नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित टाउन हॉल में ‘रूमा देवी संग – महिला सशक्तिकरण संवाद’ कार्यक्रम जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित व जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी के आतिथ्य में हुआ।
इस संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीविका की ब्रांड एम्बेसडर व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाजसेवी डॉ. रूमा देवी ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की महिलाओं को संगठित कर उद्यमशीलता के प्रति प्रोत्साहित करना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना और आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें नए अवसरों से जोड़ना था।
डॉ. रूमा देवी ने संवाद के दौरान कहा कि नागौर का बंधेज व दरी उद्योग विश्वव्यापी पहचान बनेगा। महिलाएँ यदि एक-दूसरे का सम्मान और सहयोग करें तो समाज की दिशा बदल सकती हैं। हमें एक-दूसरे को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। रूमा देवी ने समाज में अनेक रूमा देवी तैयार होने का संकल्प दिलाया। रूमा देवी से संवाद के लिए जिले की 800 से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएँ शामिल हुईं। जिनके साथ रूमा देवी ने मार्केटिंग व ब्रांडिंग पर वार्ता की।
जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित पुरोहित ने सुझाया की महिला शक्ति सुधृढ़ हो और आपसी सहयोग से आगे बढ़े, आत्मनिर्भर बने । केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है। रूमा देवी की तरह जिले की बहने भी आत्मनिर्भर बनकर सक्षम बनें।
फाउंडेशन की प्रवक्ता कविता कुमारी ने बताया की संवाद के दौरान महिलाओं के बीच से कई प्रेरणादायी कहानियाँ भी सामने आईं जिनके जीवन में राजीविका से जुड़ने के बाद सकारात्मक बदलाव आया है, जिनमे से एक मरुधर कंवर थीं, जिनको घर से निकलने की भी स्वतंत्रता नहीं थी और आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। वर्तमान में मरुधर, बैंक सखी के पद पर कार्यरत हैं व अपने साथ साथ 65 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 70 लाख तक का ऋण वितरण करवा चुकी हैं। ऐसी ही एक प्रेरक कहानी सुमन शेखावत की सामने आई जो 2019 से राजीविका के साथ जुड़ी तथा स्वयं के राजपूती परिधान व्यापार की शिरुआत की। आज सुमन ऑनलाइन व्यापार में भी काफ़ी अच्छा कर रहीं हैं।
इस दरम्यान महिला समूहो के उत्पादो की प्रदर्शनी का अवलोकन व सीधा संवाद सत्र का विशेष आयोजन हुआ। जिसमें मार्केटिंग, ब्रांडिंग की दिक्कतो पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण कुमार, जिला परिषद सीइओ अरविंद कुमार, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, डीपीएम नागौर रणजीत चौधरी और राजीविका से नॉन फार्मा परियोजना प्रबंधक भँवर सिंह, परियोजना प्रबंधक देवेंद्र कुमार और यंग प्रोफेशनल प्रणब सिन्हा मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम उन्हें नई दिशा और पहचान दिलाते हैं।
इस अवसर पर महिलाओं ने रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा की व साबित किया कि महिलाएँ केवल घर-परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन की मज़बूत कड़ी बन चुकी हैं।
एडिटर/नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज/10 नवंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *