November 15, 2025
Home » थांवला में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन | सैकड़ों लोगों ने दिखाई एकता की मिसाल

थांवला में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन | सैकड़ों लोगों ने दिखाई एकता की मिसाल

0
eabfd3c59db04aa48b23cb1a6c2f24c5

थांवला (नागौर)। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए थांवला पुलिस थाना परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी सीआई विमला चौधरी द्वारा एकता की शपथ दिलाकर किया गया। उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के जोश से गूंजा दिया।

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस थाना स्टाफ, स्कूल के विद्यार्थी, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ का प्रारंभ थांवला पुलिस थाना से हुआ जो गोलाई बालाजी मंदिर तक पहुंची और वहीं से वापसी कर थाना परिसर में समाप्त हुई। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस एकता दौड़ में लोगों का उत्साह देखने लायक था।

सीआई विमला चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि —

“सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह से रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया, उसी भावना को आज हमें आगे बढ़ाना है। राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं बल्कि यह हमें देश की एकता और अखंडता की याद दिलाने का अवसर देता है।”

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि एकता में ही भारत की शक्ति निहित है, और जब देश के नागरिक मिलकर चलें तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती।

रन फॉर यूनिटी में शामिल लोगों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ दौड़ लगाई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए। महिला पुलिसकर्मियों और छात्राओं की भागीदारी ने आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में देशप्रेम और सामाजिक एकजुटता की भावना को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर थाना स्टाफ सहित अधिकारी और ग्रामवासी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं बल्कि यह प्रतीक था उस भावना का, जिसके लिए सरदार पटेल ने जीवनभर संघर्ष किया। उनके आदर्श आज भी हमें सिखाते हैं कि —

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का सपना तभी साकार होगा, जब हर नागरिक एकता के सूत्र में बंधेगा।

नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज/नागौर/31 अक्टूबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *